राहुल गांधी ने कहा साल 2021 में शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण एक जुमला साबित हुआ

Rahul Gandhi said that in the year 2021, 100% corona vaccination proved to be a jumla
राहुल गांधी ने कहा साल 2021 में शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण एक जुमला साबित हुआ
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना राहुल गांधी ने कहा साल 2021 में शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण एक जुमला साबित हुआ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि इस वर्ष कोरोना का शत प्रतिशत टीकाकरण करने का लक्ष्य मात्र एक जुमला साबित हुआ है।

कांग्रेस नेता गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा केन्द्र सरकार ने इस वर्ष के अंत तक शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण करने का वादा किया था और आज इस साल का आखिरी दिन है लेकिन देश अभी भी अपने इस लक्ष्य को हासिल करने से काफी दूर है। एक और जुमला बिखर गया है। कांग्रेस ने दावा करते हुए कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन की काफी कमी है और 47,95,00,000 भारतीयों को 59,40,00,000 कोरोना वैक्सीन डोज की जरूरत है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा इसके अलावा 25,70,00,000 सीनियर सिटीजंस और कोरोना वारियर को कोरोना टीकों की जरूरत है और 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों को 35,70,00,000 डोज की आवश्यकता है। गौरतलब है कि देश में ओमिक्रोन मामलों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर1270 हो गई है और ये मामले देश के 23 राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों में दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले 450 दर्ज किए गए हैं। इनमें से 125 को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राजधानी दिल्ली में ओमिक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 320 हो चुकी है और इनमें से 57 को अस्पतालों से उपचार के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। इसके बाद केरल का स्थान है और यहां कोरोना के 109 मामले दर्ज किए गए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ओमिक्रोन इस समय देश के 23 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। सरकार ने कहा है कि पिछले 24 घंटों में 66,65,290 कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं और देश में शुक्रवार सुबह तक कोरोना टीकाकरण का दायरा बढ़कर 144.54 करोड़ हो गया है। यह उपलब्धि 1,54,27,550 सत्रों के जरिए हासिल की गई है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   31 Dec 2021 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story