वायनाड में बाढ़ पीड़ितों से मिले राहुल, बोले- आपको हक दिलाना मेरा फर्ज
- राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की
डिजिटल डेस्क, वायनाड। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस महीने दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड का दौरा किया। मंगलवार को राहुल ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और पुनर्वास कार्यों का जायजा लिया। बाढ़ प्रभावित लोगों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए राहुल गांधी ने कहा, हमारी केरल में और न ही केंद्र में कोई सरकार है। लेकिन, आपको आपका हक दिलाना मेरा कर्तव्य है। राहुल गांधी चार दिवसीय दौरे पर मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे।
#WATCH Wayanad MP Rahul Gandhi in his constituency on #KeralaFloods2019: It"s been a tragedy. Ppl of Wayanad have reacted with a great spirit. Main issue here is compensation. Ppl have lost their farmshomes. Centre has a bias, where they are not in power, they don"t really care. pic.twitter.com/wCuSAJqzdr
— ANI (@ANI) August 27, 2019
राहुल गांधी पहले दिन चुंगम और वलाड के राहत शिविरों का दौरा किया और प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित की। लोगों ने राहुल से शिकायत की उनका घर तबाह हो गया और राज्य सरकार की तरफ से सहायता राशि भी नहीं दी गई। राहुल ने उन्हें मदद का आश्वासन देते हुए कहा, केरल के मुख्यमंत्री नहीं हैं और न ही केंद्र में उनकी सरकार है फिर भी वह पीड़ितों को हक दिलाएंगे। राज्य सरकार से प्रभावित लोगों तक आवश्यक मदद पहुंचाने की अपील करेंगे।
Wayanad MP Rahul Gandhi meets flood-affected people at a relief camp at Hill Face School Auditorium in Makkiyad; says, “I"m not CM of Kerala, we don"t have a govt in Kerala or at the national level. But it is my responsibility to ensure that what is your right is given to you." pic.twitter.com/rc7eyEm4GJ
— ANI (@ANI) August 27, 2019
राहुल वायनाड के कांजीरंगड गांव में एक चाय की दुकान पर लोगों का हाल जानने पहुंचे जहां वो चाय पीते नजर आए। राहुल के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे।
Kerala: Congress MP from Wayanad Rahul Gandhi at a tea stall in Kanjirangad village of the constituency, earlier today. Senior party leader KC Venugopal was also present. pic.twitter.com/U9PUfLgcG1
— ANI (@ANI) August 27, 2019
वायनाड केरल में बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में से एक है। इस जिले के लगभग 50 हजार लोगों ने राज्य सरकार की ओर से इस महीने की शुरुआत में लगाए गए राहत शिविरों में शरण ले रखी है। राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, मैं अगले कुछ दिनों के लिए अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र, वायनाड में हूं। बाढ़ राहत शिविरों का दौरा करूंगा और इलाके में चल रहे पुनर्वास कार्य का जायजा लूंगा। ज्यादातर काम पूरे हो गए हैं, मगर कुछ और काम किए जाने की अभी भी जरूरत है।
ശ്രീ രാഹുൽ ഗാന്ധി വയനാട്ടിലെ ചുങ്കത്തുള്ള തലപ്പുഴ ഗ്രാമത്തിലെ സെന്റ്.ജോസഫ് പള്ളിയിലെ ദുരിതാശ്വാസ ക്യാമ്പ് സന്ദർശിക്കുകയും പ്രളയബാധിതർക്ക് സാധനങ്ങൾ വിതരണം ചെയ്യുകയും ചെയ്തു pic.twitter.com/45YZ6ZY7Va
— Rahul Gandhi - Wayanad (@RGWayanadOffice) August 27, 2019
सांसद राहुल बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और संभावना है कि वह 30 अगस्त को दिल्ली लौट जाएंगे। दिन के पहले पड़ाव में राहुल राहत शिविरों में गए और चुंगम थलाप्पुज्हा गांव के सेंट थॉमस चर्च में ठहरे हुए बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच उन्होंने राहत सामग्री बांटी। इससे पहले राहुल ने मोदी सरकार के तीन मंत्रियों को खत लिखा है।राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर, हर्षवर्धन और नितिन गडकरी को पत्र लिखकर केरल में बाढ़ पुनर्वास कार्यों के लिए मदद मांगी है।
I’m in my parliamentary constituency, Wayanad, for the next few days, visiting flood relief camps and reviewing rehabilitation work in the area. Much has been accomplished, but there’s so much more that still needs to be done. pic.twitter.com/XmibDD524V
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 27, 2019
Created On :   28 Aug 2019 8:10 AM IST