वायनाड से नामांकन भरने के बाद बोले राहुल, 'सीपीएम के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलूंगा'
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वायनाड से नामांकन दाखिल किया।
- प्रियंका गांधी के साथ किया रोड शो।
- वायनाड के अलावा राहुल अमेठी से भी चुनाव मैदान में उतरेंगे।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन के वक्त पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। नामांकन के बाद राहुल गांधी ने वायनाड में ही प्रियंका गांधी के साथ रोड शो किया। इस दौरान एक हादसा भी हो गया जिसमें तीन पत्रकार जख्मी हो गए।
#WATCH Congress President Rahul Gandhi holds a roadshow in Wayanad after filing nomination. Priyanka Gandhi Vadra and Ramesh Chennithala also present. #Kerala pic.twitter.com/lVxKhDxGrZ
— ANI (@ANI) April 4, 2019
राहुल गांधी के रोड शो के कवरेज के दौरान बैरिकेड टूटने से तीन पत्रकार घायल हो गए। हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तुरंत पत्रकारों की मदद की और उन्हें एम्बुलेंस में बैठाया।
Wayanad: Three journalists, including ANI reporter, sustained minor injuries after a barricade in Rahul Gandhi"s roadshow broke. The injured were helped to the ambulance by Rahul Gandhi. #Kerala pic.twitter.com/JviwAgWX5h
— ANI (@ANI) April 4, 2019
वायनाड में राहुल गांधी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा, देश एक है, ये संदेश देने वायनाड आया हूं। संस्कृति पर जो हमला हो रहा है इसके खिलाफ हमने संदेश देने की कोशिश की है। प्रधानमंत्री मोदी या सीएम योगी क्या कहते हैं, मुझे इससे कोई लेना देना नहीं है। मेरे लिए सिर्फ दो मुद्दे हैं- किसान और बेरोजगारी। राहुल ने कहा, सीपीएम के नेता हमारे खिलाफ बोलेंगे, लेकिन मैं चुनावी कैंपेन में उनके खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहूंगा।
Kerala: Congress President Rahul Gandhi files nomination from Wayanad parliamentary constituency. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/abn2g9ahQE
— ANI (@ANI) April 4, 2019
Rahul Gandhi in Wayanad: I have come to Kerala to send a message that India is one, be it North,South,East or West. My aim is to send a message, there is a feeling in South India that the way Centre,Modi ji and RSS are working its like an assault on culture and languages in South pic.twitter.com/QTOjcavP3i
— ANI (@ANI) April 4, 2019
दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार दो जगह से चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल अपनी परंपरागत सीट अमेठी के साथ केरल के वायनाड से भी चुनावी मैदान पर उतर रहे हैं। मंगलवार को वायनाड से चुनाव लड़ने के सवाल पर राहुल गांधी ने कहा था, दक्षिण भारत में एक भावना है कि मौजूदा सरकार में उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। दक्षिण भारत को लगता है, नरेंद्र मोदी जी उनसे शत्रुता का भाव रखते हैं। राहुल ने दावा करते हुए कहा था, मैं आपके साथ खड़ा हूं। इसलिए मैंने केरल से चुनाव लड़ने का फैसला किया।
Congress President @RahulGandhi files his nomination in Wayanad, Kerala, for the 2019 Lok Sabha elections. #RahulGandhiWayanad #RahulTharangam pic.twitter.com/9EV0NGFWCs
— Congress (@INCIndia) April 4, 2019
#WATCH Congress President Rahul Gandhi and General Secretary UP-East Priyanka Gandhi Vadra arrive at Wayanad, Kerala. pic.twitter.com/Xqcskiaoaj
— ANI (@ANI) April 4, 2019
इसके अलावा गुरुवार को ही देश के 22 शहरों में कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। मुंबई में आनंद शर्मा, बेंगलुरु में कपिल सिब्बल, कोलकाता में पवन खेड़ा, वाराणसी में मोहन प्रकाश, चेन्नई में शर्मिष्ठा मुखर्जी, लखनऊ में राजीव शुक्ला, दिल्ली में अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अपने घोषणा पत्र के बारे में बताएंगे।
The narrow lanes of Wayanad are packed to the brim with excited onlookers waiting in anticipation for Congress President @RahulGandhi to arrive file his nomination. #RahulGandhiWayanad #RahulTharangam pic.twitter.com/tcZVtO38JW
— Congress (@INCIndia) April 4, 2019
वायनाड में राहुल गांधी को चुनौती देने के लिए एनडीए ने तुषार वेल्लापल्ली को उतारा है। वेल्लापल्ली बुधवार को ही अपना नामांकन भर चुके हैं। वे भारत धर्म जन सेना यानी बीडीजेएस के नेता हैं। बता दें कि, केरल की वायनाड लोकसभा सीट 2008 में अस्तित्व में आई थी। तब से अब तक इस सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा है। इस सीट के तहत 7 विधानसभा सीटें आती हैं। सातों विधानसभा सीटें मनंथावाड़ी, सुल्तानबथेरी, कल्पेट्टा और कोझीकोड जिलों में पड़ती हैं। 2009 से इस सीट पर कांग्रेस के एमआई शानवास सांसद हैं। अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के यहां से चुनाव लड़ने की वजह से यह संसदीय सीट हाई-प्रोफाइल सीटों में शुमार हो गई है।
Congress President @RahulGandhi is received by a huge crowd of well wishers as he arrives in Calicut to file his nomination for the Lok Sabha elections from the Wayanad constituency. @INCKerala pic.twitter.com/aKcjl9lMOp
— Congress (@INCIndia) April 3, 2019
23 अप्रैल को 20 सीटों के लिए होगा मतदान
वायनाड जिला तीन राज्यों केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक की सीमा को छूता है। केरल में 20, तमिलनाडु में 39 और कर्नाटक में 28 लोकसभा सीटें हैं। आबादी की बात की जाए तो वायनाड सीट में हिंदू आबादी 49.7 प्रतिशत है। ईसाई 21.5 और मुस्लिम 28.5 प्रतिशत हैं। कुल वोटर 13 लाख 25 हजार 788 हैं। गौरतलब है कि केरल की सभी 20 सीटों के लिए 23 अप्रैल को मतदान होगा।
Created On :   4 April 2019 8:37 AM IST