राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी देशवासियों को बधाई, गृहमंत्री ने कहा- गुरुनानक देव जी की शिक्षाएं हमें प्रेरित करती रहेंगी

President Kovind and PM Modi congratulate the countrymen on Guru Nanak Jayanti
राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी देशवासियों को बधाई, गृहमंत्री ने कहा- गुरुनानक देव जी की शिक्षाएं हमें प्रेरित करती रहेंगी
गुरुनानक जयंती 2021 राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने दी देशवासियों को बधाई, गृहमंत्री ने कहा- गुरुनानक देव जी की शिक्षाएं हमें प्रेरित करती रहेंगी
हाईलाइट
  • पीएम मोदी ने दिया किसानों को तोहफा
  • राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानून वापस लिए

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। आज गुरुनानाक जयंती के मौके पर सुबह 9 बजे पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को एक ऐसा तोहफा दिया कि, देशभर में खुशी का माहौल छा गया। आज पीएम ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान कर दिया, जिसके बाद पूरे देश में खुशियों की लहर दौड़ गई है। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को गुरुनानक जयंती की बधाई दी है।

राष्ट्रपति का ट्वीट
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए सभी को बधाई दी और लिखा,"गुरु नानक देव जी की जयंती के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से सिख समुदाय के भाइयों-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। आइए, हम सब गुरु नानक देव जी के बताए  ‘नाम जपो, किरत करो, वंड छको’ के मार्ग पर चलें और अपने आचरण में उनकी शिक्षाओं का पालन करें।"

पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी ने कृषि कानून वापस लेने का ऐलान करने से पहले सभी देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा,"श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के विशेष अवसर पर, मैं उनके पवित्र विचारों और महान आदर्शों को याद करता हूं। न्यायपूर्ण, दयालु और समावेशी समाज की उनकी दृष्टि हमें प्रेरित करती है। दूसरों की सेवा करने का श्री गुरु नानक देव जी का जोर भी सभी के लिए बहुत प्रेरक है।"

गृहमंत्री अमित शाह का ट्वीट
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए सभी देशवासियों को बधाई दी और लिखा," न्याय, धर्म, करुणा के अप्रतिम प्रतीक सिख धर्म के प्रथम गुरु व संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक एकता और परोपकार की उनकी अलौकिक शिक्षाएं सदैव हमें राष्ट्रहित व जनकल्याण हेतु प्रेरित करती रहेंगी।"

कैप्टन अमरिंदर सिंह का ट्वीट
पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी का गुरुनानक जयंती के अवसर पर कृषि कानून वापस लेने के फैसला पर धन्यवाद किया है और लिखा," बढ़िया खबर! पीएम का शुक्रगुजार हूं @नरेंद्र मोदी जी हर पंजाबी की मांगों को मानने और #गुरुनानक जयंती के पवित्र अवसर पर 3 काले कानूनों को निरस्त करने के लिए। मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार किसानों के विकास के लिए मिलकर काम करती रहेगी! #NoFarmers_NoFood @AmitShah

 

Created On :   19 Nov 2021 5:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story