प्रधानमंत्री मोदी का आज मंगलवार को मणिपुर दौरा, 22 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
- नड्डा के बाद नरेंद्र मोदी का पूर्वांचल चुनावी दौरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी का आज मंगलवार को मणिपुर दौरा है। चुनावी सौगात में पीएम इम्फाल में 22 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं में तकरीबन 4800 करोड़ का खर्चा आएगा।
PM Narendra Modi to visit Manipur and Tripura today. PM will inaugurate lay the foundation stone of 22 developmental projects worth over Rs 4800 Cr in Imphal and will inaugurate the New Integrated Terminal Building at Maharaja Bir Bikram Airport in Agartala: PMO
— ANI (@ANI) January 4, 2022
(file pic) pic.twitter.com/iHSvZdsSbl
पीएम मोदी अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर बनाए गए नए टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे। चुनावी माहौल के चलते कुछ दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मणिपुर का दौरा कर चुके है। जहां उन्होंने एक सभा कोसंबोधित करते हुए कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों पर खूब निशाना साधा।
पीएमओ से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी आज मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री इम्फाल में 4800 करोड़ रुपये से अधिक की 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और अगरतला में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे
Created On :   4 Jan 2022 8:46 AM IST