कोर्ट ने मानी CBI की मांग, 26 अगस्त तक कस्टडी में रहेंगे चिदंबरम

कोर्ट ने मानी CBI की मांग, 26 अगस्त तक कस्टडी में रहेंगे चिदंबरम
हाईलाइट
  • चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कांग्रेस में विरोध प्रदर्शन
  • पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम घर से गिरफ्तार
  • सीबीआई की टीम हेडक्वार्टर में कर रही है पूछताछ

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। INX मीडिया मामले में CBI की स्पेशल कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को 4 दिनों की CBI रिमांड पर भेज दिया है। अब चिदंबरम 26 अगस्त तक CBI की कस्टडी में रहेंगे। सुनवाई के दौरान CBI ने कोर्ट में बताया था कि चिदंबरम जांच में बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहे हैं। जबकि  चिदंबरम ने उनपर लगे आरोपों से सीधे तौर पर इनकार किया था। बता दें कि CBI ने चिदंबरम से पूछताछ के लिए उनकी 5 दिनों की रिमांड मांगी थी।

Live Updates:

  • चार दिनों की कस्टडी मिलने के बाद CBI चिदंबरम को कोर्ट से ले गई है।

 

 

  • जज ने कहा कि कि चिदंबरम का हर 48 घंटे पर मेडिकल चेकअप होता रहें। उन्होंने ये भी कहा आरोपी की निजी गरीमा का हनन न हो।
  • जज ने कहा कि सभी तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, मैं समझता हूं कि चिदंबरम की पुलिस हिरासत न्यायसंगत है।
  • कोर्ट ने कहा कि परिवार के सदस्यों और वकीलों को दिन में 30 मिनट के लिए पी चिदंबरम से मिलने की अनुमति है।
  • विशेष सीबीआई अदालत ने चिदंबरम को 26 अगस्त तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया।
  • जज ने कहा कि वह 30 मिनट बाद आदेश सुनाएंगे।
  • कोर्ट ने चिदंबरम से 5 दिन की कस्टोडियल पूछताछ की मांग की सीबीआई की याचिका पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है।
  • कृपया प्रश्न और उत्तर देखें, ऐसे कोई प्रश्न नहीं हैं जिनके उत्तर मैंने नहीं दिए हैं, कृपया ट्रांसक्रिप्ट पढ़ें। उन्होंने पूछा, यदि मेरा विदेश में बैंक खाता है, तो मैंने कहा, नहीं, उन्होंने पूछा कि क्या मेरे बेटे का विदेश में खाता है, मैंने कहा हां: चिदंबरम
  • सॉलिसिटर जनरल ने अदालत को बताया कि चिदंबरम की हिरासत के लिए एक उचित आधार है, क्योंकि वह सहयोग नहीं कर रहे हैं।
  • सॉलिसिटर जनरल ने याचिका का विरोध किया कि चिदंबरम को खुद से बहस करने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा, सक्षम वकील पहले से ही उनका प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
  • सॉलिसिटर जनरल ने कहा, मामले के बारे में कुछ तथ्य ओपन कोर्ट में नहीं सुनाए जा सकते।
  • सिंघवी ने कहा, चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद उनसे केवल पुराने सवाल पूछे जा रहे हैं।
  • सिंघवी ने चिदंबरम की हिरासत में पूछताछ का विरोध करते हुए कहा कि सीबीआई ने सबूतों से छेड़छाड़ का कोई आरोप नहीं लगाया है।
  • नॉन-कॉपरेशन तब होता है जब एजेंसी मुझे पांच बार कॉल करती है और मैं नहीं जाता हूं। नॉन कॉपरेशन यह नहीं कि मैं वो जवाब नहीं दे रहा जो वे सुनना पसंद करते हैं। उन्होंने पी चिदंबरम को एक बार बुलाया, और वे चले गए। असहयोग कहाँ है ?: अभिषेक मनु सिंघवी
  • CBI का पूरा मामला इंद्राणी मुखर्जी के सबूतों और केस डायरी पर आधारित है: अभिषेक मनु सिंघवी
  • सिब्बल ने कहा, इंद्राणी और पीटर मुखर्जी भी इस मामले में अभियुक्त हैं, लेकिन उन्हें इस मामले में बेल मिल गई है।
  • सिब्बल ने कहा कि चिदंबरम को कल रात गिरफ्तार किया गया था, लेकिन गुरुवार सुबह 11 बजे ही पूछताछ की गई।
  • कपिल सिब्बल ने कहा कि 12 सवाल पूछे गए और चिदंबरम ने पहले ही उनमें से छह का जवाब दे दिया था।
  • चिदंबरम ने कोर्ट को बताया कि वह 24 घंटे से सोए नहीं हैं।
  • सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि आईएनएक्स मीडिया घोटाला मनी लॉन्ड्रिंग का एक गंभीर  मामला है।
  • मेहता ने कोर्ट में कहा कि ग्रेव ऑफेंस किया गया है, प्रभावी जांच के लिए कुछ सवालों के जवाब पाने के लिए हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता है। 
  • मेहता ने कहा कि मामले में अभी चार्जशीट दायर नहीं की गई है और हमें ऐसे मटेरियल की जरूरत है जो चिदंबरम के पास है
  • सॉलिसिटर जनरल ने दिल्ली हाईकोर्ट के चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के फैसले की कॉपी कोर्ट के सामने रखी।
  • मेहता ने कहा कि आईएनएक्स मीडिया घोटाले से संबंधित दस्तावेजों के साथ चिदंबरम का सामना कराया जाएगा।
  • INX मीडिया मामले में बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए चिदंबरम की हिरासत में पूछताछ जरूरी है: सी.बी.आई।
  • सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि चुप्पी संवैधानिक अधिकार है, लेकिन वह सहयोग नहीं कर रहे हैं।
  • मेहता ने ने अदालत में कहा कि सीबीआई के आवेदन पर एक गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था और उसी आधार पर चिदंबरम की गिरफ्तारी की गई। उन्होंने कहा चिदंबरम भी दूसरे लोगों के साथ इस मामले में साजिशकर्ता है।
  • सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सीबीआई के लिए कोर्ट में बहस करते हुए कहा कि पी चिदंबरम की 5 दिन की कस्टडी के लिए अर्जी दी गई है।
  • सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, जो मामले में सीबीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे, अदालत में भी मौजूद हैं। कोर्ट रूम के बाहर भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
  • स्पेशल जज अजय कुमार कुहर के समक्ष सुनवाई चल रही है। कोर्ट रूम में प्रवेश करने के तुरंत बाद, चिदंबरम को अपनी पार्टी के नेताओं और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और विवेक तन्खा के साथ चर्चा करते देखा गया।

बता दें कि करीब 30 घंटे की मशक्कत के बाद बुधवार को पी. चिदंबरम को गिरफ्तार कर रात 8 बजे सीबीआई के नए मुख्यालय लाया गया था। इसी दफ्तर के लॉकअप में उन्हें रात बितानी पड़ी और अफसरों के सवालों का जवाब दिया। सीबीआई ने 3 घंटे तक पी. चिदंबरम से पूछताछ की।

सीबीआई के मुताबिक पी. चिदंबरम पूछताछ में अफसरों की मदद नहीं कर रहे हैं। उनके अधिकतर जवाब टालने वाले हैं। अफसरों की मानें तो यही उनकी कस्टडी का कारण बन सकता है। जब अफसरों ने इंद्राणी और पीटर मुखर्जी से मुलाकात की बात पूछी तो चिदंबरम ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई मुलाकात याद नहीं है।

सलमान खुर्शीद ने जताई नाराजगी

वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर कहा, उनपर किसी तरह का मामला नहीं बनता है, ये जो भी हो रहा है वो राजनीति से प्रेरित है। आज फिर पी. चिदंबरम की ओर से अदालत में जमानत याचिका दायर की जाएगी।

अनुच्छेद 370 से ध्यान भटकाने का प्रयास
ये सब कुछ सिर्फ धारा 370 से ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है- कार्ती चिदंबरम

सीबीआई के नए दफ्तार में पूछताछ
ये सीबीआई का वहीं नया दफ्तर है जिसके उद्घाटन अवसर पर 30 जून 2011 को तत्तकालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। अब ठीक 8 साल बाद उसी सीबीआई दफ्तर में चिदंबरम को बतौर आरोपी लाया गया है। 

रोज रेवन्यू अदालत में होगी पेशी 
पी. चिदंबरम को आज दोपहर 2 बजे के बाद अदालत में पेश किया जाएगा। सीबीआई आज से रोज साउथ रेवन्यू कोर्ट में पूर्व गृह मंत्री को पेश करेगी। INX मीडिया मामले में गिरफ्तारी के बाद सीबीआई उनकी न्यायिक हिरासत मांग सकती है। 

रातभर सवाल और फिर आराम
गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई दफ्तर में पी. चिदंबरम को ले जाया गया, तो उनसे कई तरह के सवाल पूछे गए। उनका मेडिकल चेकअप भी हुआ, सवालों के बाद उन्हें कुछ देर आराम करने दिया गया। सीबीआई दफ्तर में दसवें फ्लोर पर ही एक लॉकअप रूम है, जहां उन्हें रखा गया था।

मैं बेगुनाह हूं- चिदंबरम
बुधवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पी. चिदंबरम ने खुद के बेगुनाह बताया और कहा कि उन्हें फंसाया गया था। पी. चिदंबरम ने कहा कि आईएनएक्स मीडिया केस में उनके ऊपर कोई आरोप नही हैं। चिदंबरम ने कहा कि पिछले 24 घंटे में उनके बारे में बहुत तरह के भ्रम फैलाए गए। इस मामले में उनके और परिवार के खिलाफ कोई चार्जशीट नहीं है। 

चिदंबरम मुख्य साजिशकर्ता हैं- दिल्ली हाईकोर्ट
INX मीडिया केस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व  वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को गिरफ्तारी कर लिया गया है। 24 पेज के अपने फैसले में दिल्ली हाई कोर्ट ने दो टूक कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग के INX मीडिया केस में चिदंबरम "मुख्य साजिशकर्ता" और "किंगपिन" मालूम पड़ते हैं। ऐसे में प्रभावी जांच के लिए उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जरूरत है।  

 

 

 

 

 

Created On :   22 Aug 2019 3:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story