भूकंप के झटकों से कांपा उत्तरी छत्तीसगढ़, 10 महीने में छटवां भूकंप, मध्यप्रदेश के ग्वालियर में था केंद्र, 4.1 की रही तीव्रता

North Chhattisgarh shook due to earthquake tremors, sixth earthquake in 10 months, center was in Gwalior, Madhya Pradesh, intensity was 4.1
भूकंप के झटकों से कांपा उत्तरी छत्तीसगढ़, 10 महीने में छटवां भूकंप, मध्यप्रदेश के ग्वालियर में था केंद्र, 4.1 की रही तीव्रता
छत्तीसगढ़ भूकंप के झटकों से कांपा उत्तरी छत्तीसगढ़, 10 महीने में छटवां भूकंप, मध्यप्रदेश के ग्वालियर में था केंद्र, 4.1 की रही तीव्रता
हाईलाइट
  • सरगुजा व कोरिया जिले भूकंप के हिसाब से फाल्ट जोन में हैं

डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई है। भूकंप का केंद्र मध्यप्रदेश के ग्वालियर से 28 किमी दूर जमीन के करीब 10 किमी अंदर था। छत्तीसगढ़ के अलावा मध्यप्रदेश के और यूपी के कुछ इलाकों में भी इसके झटके महसूस किए गए हैं।

उत्तरी छत्तीसगढ़ भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित रहा। यहां के सरगुजा संभाग में भूकंप का असर सबसे ज्यादा रहा। संभाग के अंतर्गत आने वाले सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर सहित जशपुर जिला इससे प्रभावित रहा। स्थानीय लोगों के मुताबिक, उन्होंने करीब 6 से 8 सेकंड तक तेज झटके महसूस किए। वहीं सूरजपुर जिले में स्थित भूमिगत खदानों में भी इसका असर पड़ने की खबर सामने आई है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। भूकंप विज्ञानिकों के मुताबिक 4.1 तीव्रता के भूकंप से ज्यादा नुकसान नहीं होता है। हालांकि इससे निर्माणाधीन इमारतों और कच्चे मकानों में दरारें आ सकती हैं। 

10 महीने में छटवां झटका

गौरतलब है कि उत्तरी छत्तीसगढ़ के सरगुजा व कोरिया जिले भूकंप के हिसाब से फाल्ट जोन में हैं। यहां भूकंप के कई केंद्र हैं। बात करें बीते 10 महिने की तो यहां यह भूकंप का छटवां झटका है। इससे पहले पिछले साल 10 अक्टूबर को सुबह 5 बजकर 28 मिनट पर 4.8 तीव्रता का भूकंप आया था। उससे पहले 22 अगस्त 2022 को 11.57 बजे भूकंप आया था। इसके पूर्व बैकुंठपुर में 29 जुलाई 2022 को 4.7 तीव्रता का भूकंप आया था। इस भूकंप के दौरान चरचा भूमिगत खदान में धमाका होने की वजह से दर्जनों मजदूर घायल हो गए थे। उस दौरान भूकंप का केंद्र बैकुंठपुर के पास सोनहत क्षेत्र था। यहां बीते साल 11 जुलाई को भी भूकंप आया था। 

21 मार्च को दिल्ली-एनसीआर में आया भूकंप

बता दें कि बीते 21 मार्च में रात के करीब 10 बजे दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.6 रही। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फायजाबाद जमीन से 156 किलोमीटर गहराई में था। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हर ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। इस भूकंप का असर दिल्ली समेत यूपी, हरियाणा और पंजाब में भी हुआ। 

Created On :   24 March 2023 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story