राष्ट्रपति से मिलकर नरेंद्र मोदी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 30 को ले सकते हैं शपथ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। जानकारी के मुताबिक वो 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। जीत के बाद शनिवार को पहली बार संसद पहुंचे मोदी को संसदीय दल की बैठक में एनडीए ने अपना नेता चुना। संसदीय दल का समर्थन मिलने के बाद मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जीतकर आए सभी सांसद बधाई के पात्र हैं, लेकिन उन सांसदों की जीत ज्यादा महत्वपूर्ण है, जो पहली बार संसद में चुनकर आए हैं। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ये जनादेश जनता के समर्थन की अभिव्यक्ति है। शाह ने कहा कि हमें 17 राज्यों में 50 प्रतिशत से भी ज्यादा वोट मिले हैं।
नरेंद्र मोदी को पहले बीजेपी संसदीय दल का नेता चुना गया, इसके बाद एनडीए ने सामूहिक रूप से उन्हें संसदीय दल का नेता चुना। मोदी के नाम का प्रस्ताव शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल ने रखा। इसके बाद जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, एलजेपी अध्यक्ष रामविलास पासवान सहित एनडीए के सहयोगियों ने मोदी का समर्थन किया।
Rashtrapati Bhavan: Exercising powers vested in him under Article 75 (1) of the Constitution of India, President Ram Nath Kovind, today appointed Narendra Modi to the office of Prime Minister of India pic.twitter.com/63lfkNtzsD
— ANI (@ANI) May 25, 2019
संविधान को किया प्रणाम
#WATCH Delhi: Narendra Modi bows before the Constitution of India before starting his address at the NDA parliamentary meeting. pic.twitter.com/wam9IkHBoG
— ANI (@ANI) May 25, 2019
सांसदों को संबोधित किया
PM Narendra Modi addressing NDA parliamentary meeting: These elections were pro-incumbency. This pro-incumbency wave is tied with the thread of trust...The trust was not only between people and govt but also among people themselves. This gave birth to that trust. pic.twitter.com/L1WDAR2gTZ
— ANI (@ANI) May 25, 2019
आडवाणी का लिया आशीर्वाद
Delhi: Narendra Modi seeks blessings from senior BJP leader LK Advani, at the NDA meeting. He has been elected as the leader of BJP NDA. pic.twitter.com/WfKKWEDc3j
— ANI (@ANI) May 25, 2019
Created On :   25 May 2019 6:50 PM IST