मप्र: BJP की 17 नामों वाली दूसरी लिस्ट जारी, जानिए कौन किस क्षेत्र से लड़ेगा चुनाव?
- इंदौर की सीटों पर बना हुआ है संशय
- पहले की थी 177 नामों की घोषणा
- पूर्व पीएम वायपेयी के भांजे को भी टिकट
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने सोमवार को 17 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 177 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। अब सिर्फ 36 नामों की घोषणा होना बाकी है। बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में जबलपुर से शरद जैन, जबलपुर पश्चिम से हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, उज्जैन से मोहन यादव, कोलारस से विरेंद्र रघुवंशी को उम्मीदवार घोषित किया है। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे और मुरैना से सांसद अनूप मिश्रा को भितारवर से टिकट दिया है। फिलहाल इंदौर की सीटों पर नामों की घोषणा को लेकर संशय बना हुआ है। पहली सूची जारी करने के बाद लगातार उठ रहे बगावती सुरों को लेकर बीजेपी सतर्क हो गई है।
बता दें कि राज्य में 28 नवंबर को मतदान होना है जिनकी गिनती 11 दिसंबर को होगी। वहीं नामांकन प्रक्रिया दो नवंबर से शुरू हो गई है और 9 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। मध्य प्रदेश की पहली सूची के मुताबिक 94 विधायकों को टिकट मिला है जबकि 3 विधायकों को सीट बदलकर टिकट दिया गया है। वहीं 2 सांसदों भी उम्मीदवार बने हैं। इसके अलावा 48 उम्मीदवारों को पहली बार मौका मिला है। पिछली बार हारे 14 उम्मीदवारों को मौका एक बार फिर से मिला है।
इन 17 उम्मीदवारों को मिला टिकट
भितरवार - अनूश मिश्रा
कोलारस - वीरेंद्र रघुवंशी
बिजावर - पुष्पेंद्र पाठक
जबेरा - धर्मेंद्र लोधी
निवास - रामप्यारे कुलस्ते
मुलताई - राजा पवार
बासौदा - लीना संजय जैन
कुरवाई - हरी सप्रे
ब्यावरा - नारायण सिंह पंवार
अनूपपुर - रामलाल रौतेल
जबलपुर उत्तर - शरद जैन
जबलपुर पश्चिम - हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू
बिछिया - शिवराज शाह
शुजालपुर - इंदर सिंह परमार
पेटलावद - निर्मला भूरिया
उज्जैन दक्षिण - मोहन यादव
बड़नगर - जीतेंद्र पंड्या
Created On :   5 Nov 2018 3:02 PM IST