29 मई को केरल पहुंचेगा मानसून, जून के शुरुआत में देश के बाकी हिस्सों में बारिश की संभावना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी से बेहाल लोगों के लिए खुशखबरी है। मानसून इस बार अपने तय समय से तीन दिन पहले यानी 29 मई को केरल में दस्तक देगा। शुक्रवार को भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने जारी बयान में बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून के 29 मई को केरल में पहुंचने की संभावना है। हालांकि इसकी तारीख में चार दिन कम या ज्यादा का अंतर हो सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम मानसून आमतौर पर केरल में 1 जून से सक्रीय होता है। पिछले तेरह वर्षों में यह देखा गया है कि आईएमडी द्वारा जारी किया पूर्वानुमान लगभग हर बार सही साबित होता है। केरल में मानसून सक्रियता को लेकर मौसम विभाग ने 2005 से पूर्वानुमान देना शुरू किया था। इस साल मौसम विभाग ने मानसून को लेकर एक महीना पहले ही पूर्वानूमान जारी कर दिया था। 16 अप्रैल को जारी किए गए फोरकास्ट में भारतीय मौसम विभाग ने इस बार सामान्य बारिश (97 प्रतिशत) की उम्मीद जताई थी।
यह लगातार तीसरा साल है जब आईएमडी ने "सामान्य" मानसून की भविष्यवाणी की है, हालांकि पिछले साल बारिश सामान्य से कम रही थी। मौसम विभाग के मुताबिक जून से लेकर सितंबर तक 96% से लेकर 104% के बारिश को सामान्य माना जाता है। देश के बाकी हिस्सों में मानसून की स्थिति को लेकर आईएमडी जून महीने के शुरुआत में अपडेट देगा।
Created On :   18 May 2018 6:51 PM IST