शरद बोले- सरकार हम ही बनाएंगे, बहुमत साबित नहीं कर पाएगी BJP
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में शनिवार सुबह भाजपा और अजित पवार ने अपनी सरकार बनाकर सबको चौंका दिया। वहीं शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि आज राजभवन की शक्तियों का दुरुपयोग हुआ है। शिवसेना-एनसीपी की साझा प्रेस कांफ्रेंस हो चुकी है। जिसमें शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे मौजूद रहे। हालांकि इस कांफ्रेंस में कांग्रेस ने हिस्सा नहीं लिया।
कांफ्रेंस में शरद पवार बोले, अजित पवार का निजी फैसला है। ये फैसला पार्टी की विचार धारा के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि अजित पवार कुछ विधायकों के साथ राजभवन गए थे, मुझे अजित के शपथ लेने की खबर सुबह मिली थी। अजित पवार ने खुद बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि कोई एसीपी नेता या कार्यकर्ता राकांपा-भाजपा सरकार के पक्ष में नहीं है।
NCP Chief Sharad Pawar: Ajit Pawar"s decision is against the party line and is indiscipline . No NCP leader or worker is in favour of an NCP-BJP government pic.twitter.com/1AiEL4IUfC
— ANI (@ANI) November 23, 2019
पवार ने कहा कि कुछ विधायक बीजेपी के साथ गए हैं। इन विधायकों को दलबदल कानून का पता होना चाहिए। इस पूरे घटना के बाद अजित के साथ गए विधायकों ने हमसे संपर्क किया था। पवार ने कहा कि हमें जो एक्शन लेना होगा, वह हम लेंगे।
Sharad Pawar, NCP Chief at NCP-Shiv Sena press conference in Mumbai: All the MLAs who are going must know that there is an anti defection law and the possibility of them losing their assembly membership is high. pic.twitter.com/8YrdIkCn2x
— ANI (@ANI) November 23, 2019
विधायक राजेंद्र शिंगने ने कहा कि हमें अजित पवार ने फोन किया था। हमें नहीं पता था कि हमें कहां ले जाया जा रहा है। वो विधायक दल के नेता थे तो उनका फोन आया, इसलिए हम चले गए। हमें शपथग्रहण का बिल्कुल अंदाजा नहीं था। हम शरद पवार के साथ हैं।
NCP MLA Rajendra Shingane: Ajit Pawar had called me to discuss something and from there I was taken with other MLAs to Raj Bhavan. Before we could understand oath ceremony was complete. I rushed to Pawar Sahab and told him I am with Sharad Pawar and NCP. pic.twitter.com/cVJIFfSatw
— ANI (@ANI) November 23, 2019
प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने कहा है मुझे यकीन है कि राज्यपाल ने उन्हें बहुमत साबित करने का समय दिया है। लेकिन नई सरकार सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएगी। उसके बाद हमारी तीनों पार्टियां सरकार बनाएंगी जैसा कि हमने तय किया था।
NCP Chief Sharad Pawar: I"m sure Governor has given them time to prove majority but they won"t be able prove it. After that our three parties will form the government as we had decided earlier. #Maharashtra pic.twitter.com/MxXwZUBPah
— ANI (@ANI) November 23, 2019
वहीं प्रेस कांफ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा कि, ये जो खेल चल रहा है, वो पूरे देश देख रहा है। बीजेपी को ना तो मित्र चाहिए और ना ही विपक्ष। इन लोगों ने हरियाणा और बिहार में भी यही किया था। आज जो हुआ है वो छत्रपति शिवजी महाराज पर सर्जिकल स्ट्राइक है।
Uddhav Thackeray: Earlier EVM khel was going on and now this is new khel. From here onwards I don"t think elections are even needed.Everyone knows what Chhatrapati Shivaji Maharaj did when betrayed and attacked from the back. pic.twitter.com/lgYCE3tZDY
— ANI (@ANI) November 23, 2019
शरद पवार ने कहा कि अजित पवार के साथ 11 विधायक गए थे। इसमें तीन विधायक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए हैं। खैर हमारे पास नंबर है और सरकार तो हम ही बनाएंगे।
NCP Chief Sharad Pawar: I don"t know if he(Ajit Pawar) has done this fearing investigating agencies or not. As per my source, 10-11 MLAs were there in Raj Bhavan and out of those, 3 are already here sitting with me. pic.twitter.com/W8JgRlHx6Z
— ANI (@ANI) November 23, 2019
Created On :   23 Nov 2019 7:33 AM GMT