महाराष्ट्र: नई विधानसभा का पहला सत्र आज, प्रोटेम स्पीकर कोलंबकर विधायकों को दिलाएंगे शपथ

महाराष्ट्र: नई विधानसभा का पहला सत्र आज, प्रोटेम स्पीकर कोलंबकर विधायकों को दिलाएंगे शपथ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र का सियासी दांव पूरी तरह से पलट गया है। भाजपा की एनसीपी के साथ गठबंधन की सरकार महज 80 घंटों में गिर गई। वहीं NCP, शिवसेना और कांग्रेस के गठबंधन "महा विकास अघाड़ी" ने राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे को चुना है। वे 28 नवंबर को शाम 6.40 बजे शिवाजी पार्क में सीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले आज सुबह 8 बजे राज्यपाल ने विधानसभा सत्र बुलाया है। इसमें प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर आज सुबह 8 बजे विधायकों को शपथ दिलाएंगे।

गठबंधन के तीन प्रतिनिधियों ने आज राज्यपाल को अपने समर्थन का पत्र सौंपा। इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने इस्तीफे का ऐलान किया। देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने 23 तारीख (शनिवार) की सुबह राजभवन में शपथ ली थी। वे चार दिन ही सीएम रह पाए। उन्होंने कहा कि हमारे पास बहुमत नहीं है, इसलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं। वहीं, प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर कल विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इधर, राज्यपाल ने बुधवार सुबह 8 बजे ही विधानसभा सत्र बुलाया है।

LIVE UPDATE

  • शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे। यहां शरद पवार की मीटिंग अजित पवार के साथ चल रही है। 

 

 

  • महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के बाद शिवसेना विधायक आदित्य ठाकरे ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने एनसीपी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और अन्य दलों के नेताओं के साथ समर्थन देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने हमें आज अपना समय दिया और सरकार बनाने का मौका दिया। हम लोगों के लिए काम करना चाहते हैं और राज्य को एक स्थिर सरकार प्रदान करना चाहते हैं।

 

 

  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में उद्धव ठाकरे का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा।

 

 

  • "महा विकास अगाड़ी" के विधायकों और नेताओं ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र सौंपकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपना नेता घोषित किया।

 

 

  • NCP प्रमुख शरद पवार से अजित पवार की मुलाकात के सवाल पर भाजपा नेता रावसाहेब पाटिल दानवे ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उन्होंने (अजीत पवार) हमें धोखा दिया है, लेकिन उनसे पूछा जाना चाहिए कि वह उनसे मिलने के लिए वहां क्यों गए, मैं कुछ नहीं कह सकता।

 

 

  • मुंबई में पार्टी की बैठक में भाग लेने के बाद भाजपा नेता आशीष शेलार ने कहा कि आने वाले दिनों में हम विपक्ष में बैठकर लोगों की सेवा करेंगे। हमें जानकारी मिली है कि उद्धव ठाकरे के साथ सीएम के रूप में सरकार बनाने के लिए "महा विकास अघाड़ी" का दावा किया जा रहा है, हम उन्हें बधाई देते हैं।

 

 

  • शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के संस्थापक और उनके पिता बाला साहेब ठाकरे को मातोश्री (ठाकरे निवास) में "महा विकास अघाड़ी" (राकांपा-कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन) के सीएम उम्मीदवार के रूप में निर्वाचित होने के बाद आज रात (मंगलवार) श्रद्धांजलि दी।

 

 

  • शरद पवार के निवास स्थान सिल्वर ओक में NCP प्रमुख शरद पवार, अजीत पवार और सुप्रिया सुले के बीच बैठक चल रही है।

 

 

  • भाजपा विधायकों की बैठक पार्टी के कार्यालय में चल रही है।

 

 

  • देवेंद्र फडणवीस पार्टी की बैठक के लिए भाजपा कार्यालय पहुंचे।

 

 

  • कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के नेता राजभवन पहुंचे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को "महा विकास अघाड़ी" के सीएम उम्मीदवार के रूप में चुना गया है।

 

 

  • अजीत पवार अपने भाई श्रीनिवास पवार के घर से NCP प्रमुख शरद पवार से मिलने के लिए उनके घर सिल्वर ओक के लिए निकले। NCP प्रमुख के घर जैसे ही अजित पहुंचे तो वे ​मीडिया से बिना बात किए सीधे घर के अंदर चले गए और दरवाजा बंद हो गया। 

 

 

 

  • उद्धव ठाकरे के "महा विकास अगाड़ी" के चेहरे बनने के सवाल पर शिवसेना नेता रामदास कदम ने कहा कि राज्यपाल उद्धव ठाकरे को आमंत्रित करेंगे, शायद आज सब कुछ तय हो जाएगा। हम गवर्नर के पास जा रहे हैं।

 

 

  • शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार ने कहा कि हमारी प्राथमिकता होगी कि पहली कैबिनेट बैठक में ही किसानों का कर्ज माफ किया जाए। कुछ लोगों को छोड़कर, शेष महाराष्ट्र आज खुश है। मुझे इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए कि अजीत पवार ने भाजपा के साथ हाथ क्यों मिलाया, बाकी शरद पवार उन पर टिप्पणी कर सकते हैं।

 

 

  • महाराष्ट्र के सीएम के रूप में उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किए जाने के सवाल पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हां हम सभी को आमंत्रित करेंगे, हम अमित शाह जी को भी आमंत्रित करेंगे।

 

 

  • NCP नेता नवाब मलिक ने कहा कि उद्धव ठाकरे को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है। वह निश्चित रूप से सीएम होंगे। वह अब राजभवन जाएंगे और सरकार बनाने के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। यदि गवर्नर दावा स्वीकार करता है, तो शपथ ग्रहण समारोह 1 दिसंबर को शिवाजी पार्क में 5 बजे आयोजित किया जाएगा, कैबिनेट के मंत्री भी शपथ लेंगे।

 

 

  • होटल ट्राइडेंट के बाहर NCP-शिवसेना-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त बैठक के दौरान नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने "महाराष्ट्र चा बुलंद आवाज, शरद पवार, शरद पवार" और "कौन आला रे कौन आला? मोदी शाह चा बाप आला" के नारे लगाए। 

 

 

  • तीनों दलों की संयुक्त बैठक में उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं महाराष्ट्र का सीएम बनूंगा। मैं सोनिया गांधीजी का भी धन्यवाद करता हूं। इस सरकार में अनुभवी लोग होंगे। हम एक दूसरे पर विश्वास रखकर देश को एक नई दिशा देंगे। मैं देवेंद्र फड़नवीस द्वारा उठाए गए सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हूं। मैं किसी चीज से नहीं डरता। झूठ हिंदुत्व का हिस्सा नहीं है। जरूरत पड़ने पर तुम हमें गले लगाओ और जब जरूरत न हो तुम हमें छोड़ दो। आपने हमें दूर रखने की कोशिश की। मैं आप सभी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को स्वीकार करता हूं। मैं अकेला नहीं हूं, लेकिन आप सभी मेरे साथ सीएम हैं। आज जो हुआ है वह वास्तविक लोकतंत्र है। हम सब मिलकर राज्य में किसानों के आंसू पोंछेंगे। हम इस महाराष्ट्र को एक बार फिर से वह महाराष्ट्र बनाएंगे, जिसका सपना छत्रपति शिवाजी महाराज ने देखा था।

 

 

 

 

  • NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि "महाराष्ट्र विकास अगाड़ी" के 3 प्रतिनिधि आज राज्यपाल से मिलेंगे। एक दिसंबर को मुंबई के शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। 

 

 

  • मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में उद्धव ठाकरे के नाम के प्रस्ताव को "महा विकास अगाड़ी" के सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से पारित किया।

 

 

  • कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने जयंत पाटिल द्वारा उठाए गए प्रस्ताव का समर्थन किया, जिसमें उद्धव ठाकरे का नाम मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तावित किया गया था।

 

 

  • NCP नेता जयंत पाटिल ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि उद्धव बालासाहेब ठाकरे मुख्यमंत्री के रूप में हमारे गठबंधन का नेतृत्व करें।

 

 

  • महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि राजनीति में कब क्या होता है, देखिए आगे।

 

 

  • शिवसेना के अनिल देसाई ने कहा कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के गठबंधन "महा विकास अघाड़ी" की समन्वय समिति होगी।

 

 

  • सभी विधायकों ने प्रस्ताव पारित किया।

 

 

  • संयुक्त बैठक में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के गठबंधन "महा विकास अगाड़ी" के गठन का संकल्प लिया। एनसीपी नवाब मलिक और कांग्रेस के नितिन राउत दूसरे स्थान पर रहे।

 

 

  • NCP-शिवसेना-कांग्रेस की संयुक्त बैठक के लिए ट्राइडेंट होटल पहुंचे NCP प्रमुख शरद पवार। उनके आगमन पर NCP कार्यकर्ताओं ने “महाराष्ट्र चा एके वाघ, शरद पवार शरद पवार” (महाराष्ट्र में केवल एक बाघ है, शरद पवार, शरद पवार) के नारे लगाए।

 

 

  • शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के विधायक होटल ट्राइडेंट में संयुक्त बैठक के लिए इकट्ठा हुए। 

 

 

  • शिवसेना, NCP और कांग्रेस की संयुक्त बैठक में पहुंचे एनसीपी जयंत पाटिल। उन्होंने कहा कि अजीत पवार आज की बैठक के लिए नहीं आएंगे। उससे संपर्क नहीं हो पाया है, लेकिन मैं दो दिन से उनसे मिल रहा हूं, आज भी उनसे मिलूंगा।

 

 

  • ट्राइडेंट होटल में आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे भी पहुंचे।

 

 

  • शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे शिवसेना, NCP और कांग्रेस की संयुक्त बैठक के लिए ट्राइडेंट होटल पहुंचे।

 

 

  • शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की संयुक्त बैठक के लिए होटल ट्राईडेंट पहुंचे तीनों दलों के विधायक।

 

 

  • अजीत पवार के महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के ​बाद NCP के कार्यकर्ता मुंबई में "अजीत दादा, हम आपसे प्यार करते हैं" के पोस्टर पकड़े हुए दिखे।

 

 

  • प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर ने शपथ के बाद कहा​ कि बुधवार को महाराष्ट्र में नई विधानसभा का पहला सत्र शुरू होगा। सुबह 8 बजे से विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।

 

 

  • NCP नेता नवाब मलिक ने कहा कि हमारा गठबंधन (एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस) लंबे समय तक चलेगा। यह भाजपा के अंत की शुरुआत है, भाजपा बहुत घमंडी हो गई है। शरद पवार साहब ने कहा था कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री होंगे और उद्धव जी भी इसके लिए सहमत हैं। शिवसेना का जन्म सांप्रदायिक राजनीति करने के लिए नहीं हुआ था। वे महाराष्ट्र के लोगों की सेवा के लिए अस्तित्व में आए, लेकिन भाजपा से हाथ मिलाने के बाद शिवसेना खराब हो गई थी।

 

 

 

 

  • मुंबई के राजभवन में भाजपा विधायक कालिदास कोलंबकर ने प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली। शपथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने दिलाई।

 

 

  • देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे जानते थे कि उनके पास बहुमत नहीं है, लेकिन वे अधिक समय चाहते थे। राज्यपाल ने उन्हें 14 दिन का समय दिया, तो जाहिर है कि वे सभी दस्ताने में थे, उन्हें उम्मीद थी कि अदालतें हस्तक्षेप नहीं करेंगी।

 

 

  • भाजपा के वरिष्ठ विधायक कालिदास कोलंबकर महाराष्ट्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर की शपथ लेने राजभवन पहुंचे।
  • राज्यपाल ने भाजपा के वरिष्ठ विधायक कालिदास कोलंबकर को प्रोटेम स्पीकर चुना है। कोलंबकर शाम पांच बजे शपथ लेंगे। बुधवार को विधायकों का शपथ ग्रहण होगा, जरूरत पड़ने पर फ्लोर टेस्ट भी किया जाएगा। कोलंबकर ने कहा कि "सत्र शुरू होने पर कल विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।

 

 

  • कांग्रेस नेता बाला साहब थोराट हो सकते हैं डिप्टी सीएम: सूत्र
  • देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को अपना इस्तीफा सौंपा।

 

 

  • राज्यपाल के पास इस्तीफा देने पहुंचे देवेन्द्र फडणवीस

 

 

  • प्रेस कांफ्रेंस में देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, हमारे पास बहुमत नहीं है, मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं।

 

 

  • अजित पवार ने मुझे बताया कि उन्होंने निजी कारण से इस्तीफा दिया है- फडणवीस

 

 

  • अजित पवार ने राजीनामा दिया था। उन्होंने हमें बहुमत का पत्र सौंपा था। जिसके बाद हमने राज्यपाल के पास जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया-फडणवीस
  • आज अजित दादा मेरे पास आए। उन्होंने मुझे अपना इस्तीफा सौंपा और कहा कि हम समर्थन नहीं दे पाएंगे-फडणवीस
  •  हमारे पास बहुमत नहीं है। हमारे ऊपर लगाए गए विधायक खरीदी का आरोप गलत है-फडणवीस
  •  हम कोई विधायक नहीं तोड़ेंगे। मैं अपना इस्तीफा देने जा रहा हूं-फडणवीस
  • अब हम विपक्ष में काम करेंगे। नई सरकार को शुभकामनाएं-फडणवीस
  • हम नई सरकार को काम करना सिखाएंगे। महाराष्ट्र की जनता का मैं अभारी हूं-फडणवीस
  • पीएम मोदी,अमित शाह, जेपी नड्डा का आभार। पांच साल हमनें बहुत मेहनत की है। यह तीन पहियों वाली सरकार नहीं चलेगी। पांच साल मुझे मौका दिया जनता का आभार-फडणवीस
  • पांच साल हमनें जो काम किया उसका वोट हमनें जनता ने दिया। चुनाव में सबसे ज्यादा जनादेश भाजपा को मिला। शिवसेना, कांग्रेस, एनपीसी को कम सीट मिली। जनता ने हमें जनादेश दिया-फडणवीस
  • शिवसेना ने देखा कि बीजेपी के पास सीटें बहुमत के लिए कम है तो वह ढाई-ढाई साल सीएम पद पर अड़ गए। हमनें इसका कोई वादा नहीं किया था-फडणवीस
  • शिवसेना ने पहले दिन से कांग्रेस-एनसीपी से बातचीत शुरू कर दी थी। उन्होंने हमसे बात नहीं-फडणवीस
  • अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
  • आज दोपहर साढ़े तीन बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की प्रेस काफ्रेंस 
  • देवेन्द्र फडणवीस की इस्तीफा दे सकते हैं- सूत्र

 

 

  • केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा हमारे पास बहुमत नहीं।

 

 

  • संसद भवन में बीजेपी की उच्चस्तरीय बैठक जारी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा मौजूद।
  • सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी अब फ्लोर टेस्ट का ही इंतजार करेगी। यानी किसी भी सूरत में पहले हथियार नहीं डाले जाएंगे।
  • महाराष्ट्र में अब एक बार फिर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे सोफिटेल होटल पहुंचे हैं। यहां पहले से ही एनसीपी नेता शरद पवार मौजूद हैं।

 

  • आज शाम पांच बजे एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की फिर बैठक होगी। इसमें तीनों की ओर से अपना नेता चुना जाएगा। 

 

 

  • कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोरात को कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया।

 

 

  • डिप्टी सीएम अजित पवार अपने भाई श्रीनिवास पवार से मिलने पहुंचे। इस्तीफे पर बात करने से किया इनकार।

Created On :   26 Nov 2019 7:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story