लोकसभा चुनाव 2019: देश की राजधानी में 60 प्रतिशत ही हुआ मतदान

LS Elections 2019: Delhi records nearly 60 per cent turnout in LS polls
लोकसभा चुनाव 2019: देश की राजधानी में 60 प्रतिशत ही हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव 2019: देश की राजधानी में 60 प्रतिशत ही हुआ मतदान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक तरफ चुनाव आयोग मतदान के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर लोगों को जागरूक करने की कोशिश में लगा हुआ है तो दूसरी तरफ वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की जगह कम होता दिखाई दे रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में इस बार 60 प्रतिशत मतदान हुआ, ये 2014 में हुए मतदान से करीब 5 प्रतिशत कम है। 2014 में दिल्ली में 65 फीसदी वोटिंग हुई थी।

रविवार को छठवें चरण के मतदान में 63.43 प्रतिशत मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल में 80.35 %, झारखंड में 64.50 %, मध्य प्रदेश में 64.55 %, हरियाणा में 68.17 %, दिल्ली 59.71 में %, बिहार में 59.29 %, उत्तर प्रदेश में 54.72 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

 

 

 

Created On :   12 May 2019 11:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story