रिमोट से सरकार चलाने और वीडियो गेम खेलने में माहिर है कांग्रेसी : मोदी
डिजिटल डेस्क, भोपाल/लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार में ताबड़ तोड़ रैलियां करने में जुटे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के सागर पहुंचे। पीएम मोदी ने सागर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि चाहे वीडियो गेम खेलना हो या रिमोट से सरकार चलानी हो, कांग्रेस वाले इन दोनों काम में माहिर हैं। पीएम मोदी अपनी अंतिम जनसभा 5.50 बजे ग्वालियर में करेंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश में 6 मई को पांचवे चरण के लिए कई सीटों पर मतदान होना है।
पांचवें चरण के लिए रविवार को चुनाव थम जाएगा। सोमवार को 7 राज्यों की 51 सीटों के लिए होगी वोटिंग। प्रचार के अंतिम दिन और चुनावी संडे होने की वजह सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी धुआंधार प्रचार करने में जुटे हैं।
अरे कांग्रेस के लोगों,
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2019
अरे महामिलावटियों,
अपने लिए तो घर बनाए, संपत्ति इकट्ठा की पर एक पल के लिए भी जनता के बारे में सोचा?
यह एनडीए की सरकार है, जिसने गरीबों के हित में अनेक कार्य किए। pic.twitter.com/tAnoCW4QoX
Created On :   5 May 2019 7:36 AM IST