निर्भया केस: दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने वाले जज सतीश कुमार का ट्रांसफर

Judge satish kumar arora who issued death warrant against delhi gang rape convict transferred to supreme court
निर्भया केस: दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने वाले जज सतीश कुमार का ट्रांसफर
निर्भया केस: दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी करने वाले जज सतीश कुमार का ट्रांसफर
हाईलाइट
  • जज सतीश अरोड़ा अब सुप्रीम अरोडा अब सुप्रीम कोर्ट में काम करेंगे
  • निर्भया केस की सुनवाई कर रहे जज का ट्रांसफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। निर्भया दुष्कर्म केस के दोषियों का डेथ वारंट जारी करने वाले जज सतीश कुमार अरोड़ा का ट्रांसफर हो गया है। दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के पद पर तैनात जज सतीश अरोड़ा को अब सुप्रीम कोर्ट भेज दिया गया है। सर्वोच्च न्यायालय में उन्हें अतिरिक्त रजिस्ट्रार के तौर पर एक साल के लिए डेपुटेशन पर भेजा है। 


Nirbhaya Case: मौत के करीब चारों दरिंदे, इस तरह से परिजन को मिल सकता है मुआवजा!

दो बार हुआ डेथ वारंट जारी

चारों दोषियों मुकेश, पवन, विनय और अक्षय को पहले ही फांसी की सजा मुकरर हो गई है। पिछले एक महीने में दो बार गुनहगारों का डेथ वारंट जारी हो चुका है। पहले 22 जनवरी 2020 को फांसी होने वाली थी, लेकिन दोषी विनय के याचिका दायर करने के कारण फांसी की सजा टल गई और बढ़ाकर 1 फरवरी 2020 कर दिया है।  

निर्भया केस: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की क्यूरेटिव पिटीशन, फांसी होना तय

पूछी गई अंतिम इच्छा

चारों दोषियों को फांसी देने की प्रक्रिया तेज हो गई है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने चारों को नोटिस जारी कर उनकी अंतिम इच्छा के बारे में पूछा है। प्रशासन ने पूछा है कि फांसी से पहले वह अंतिम बार किससे मुलाकात करना चाहते हैं? उनके नाम कोई प्रॉपर्टी है या बैंक खाते में जमा कोई रकम किस के नाम करना चाहते हैं? कोई धार्मिक या मनपसंद किताब पढ़ना चाहते हैं?

Created On :   23 Jan 2020 9:41 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story