Pahalgam Attack: आतंकी हमले में मारे गए सैयद आदिल हुसैन शाह पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी, कहा- ये जाति धर्म की बात नहीं है

- सैयद आदिल हुसैन शाह पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी
- कहा- ये जाति धर्म की बात नहीं है
- पहलगाम अटैक को लेकर देश में आक्रोश का माहौल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सैयद आदिल हुसैन शाह पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये जाति धर्म की बात नहीं है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में एक स्थानीय युवा सैयद आदिल हुसैन शाह ने आतंकवादी हमले में अपनी जान खो दी। वह पर्यटकों को बचाने की कोशिश कर रहे थे, जब आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी।
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "ये जाति धर्म की बात नहीं है। जो हमारे पर्यटक वहां गए थे उनकी ऊपर गोलियां चलाई गई। उनको बचाने का काम इसने किया। आतंकवादियों की बंदूक छीनने की कोशिश की ताकि पर्यटक पर गोली ना चले लेकिन दूसरे आतंकवादी ने आकर उनको मार दिया और वे शहीद हो गए। मैंने भी आदिल के परिवार से बात की। हमारे लोग भी वहां पहुंचे। वे अपने घर में एक कमाने वाला लड़का था। उनके परिवार की स्थिति ठीक नहीं है। शिवसेना की ओर से उनको 5 लाख रुपए की मदद भी की जाएगी।"
रविसा, आदिल की छोटी बहन, ने रोते हुए मीडिया चैनल से कहा कि हमारा परिवार टूट गया है। मैं अपने भाई को खो दिया। वह घोड़ों की सवारी करवाकर लोगों को क्षेत्र की सैर कराता था और हर दिन लगभग 300 रुपये कमाता था। बता दें कि, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की। जिसके चलते 26 लोगों की मौत हो गई। जिसे लेकर देश में आक्रोश का माहौल है।
Created On :   25 April 2025 11:48 PM IST