अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच वर्चुअल बैठक में पीएम मोदी ने यूक्रेन- रूस संकट पर जताई चिंता, बूचा शहर में हुए नरसंहार पर की निंदा

In virtual meeting between US President Joe Biden, PM Modi expressed concern over Ukraine-Russia crisis
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच वर्चुअल बैठक में पीएम मोदी ने यूक्रेन- रूस संकट पर जताई चिंता, बूचा शहर में हुए नरसंहार पर की निंदा
बाइडेन-मोदी बातचीत अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच वर्चुअल बैठक में पीएम मोदी ने यूक्रेन- रूस संकट पर जताई चिंता, बूचा शहर में हुए नरसंहार पर की निंदा
हाईलाइट
  • पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए बूचा नरसंहार की निंदा की
  • हमारी संसद में भी यूक्रेन संकट पर विस्तार से चर्चा हुआ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के रक्षा और विदेश मंत्रियों के बीच वाशिंगटन में होने वाली बैठक से पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वर्चुअल बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन को लेकर अपना रूख स्पष्ट किया। पीएम मोदी ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेंलेस्की को आमने-सामने बैठकर बात करनी चाहिए। पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन युद्ध का जिक्र करते हुए बूचा नरसंहार की निंदा की है।

यूक्रेन की स्थिति काफी दयनीय

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज की हमारी बातचीत ऐसे समय पर हो रही है। जब यूक्रेन में स्थिति बहुत ही चिंताजनक बनी हुई है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कुछ हफ्ते पहले तक 20 हजार से अधिक भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए थे। काफी मेहनत के बाद हम उन्हें वहां से सकुशल निकालने में सफल हुए। हालांकि एक छात्र ने युद्ध के बीच अपना जीवन खो दिया था 

बूचा शहर में हत्या पर पीएम ने जताई चिंता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने यूक्रेन और रूस दोनों के राष्ट्रपतियों से कई बार फोन पर बातचीत की। मैंने न सिर्फ दोनों देशों के बीच शांति की अपील की बल्कि राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ सीधी बातचीत का सुझाव भी दिया। पीएम मोदी ने कहा हमारी संसद में भी यूक्रेन संकट पर विस्तार से चर्चा हुआ है। यूक्रेन के बूचा शहर में हुए नरसंहार का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हाल में बूचा शहर में निर्दोष नागरिकों की हत्याओं की खबर बहुत ही चिंताजनक थी। हमने इसकी तुरंत निंदा की और एक निष्पक्ष जांच की मांग भी की है।

 

 

Created On :   11 April 2022 10:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story