गोवा सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना
- मौसम विभाग ने कोंकण
- गोवा
- मध्य महाराष्ट्र
- गुजरात में भारी बारिश की संभावना जताई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात में भारी बारिश होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और दक्षिण राजस्थान में भी भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने कहा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, सौराष्ट्र, कच्छ, तेलंगाना और तटीय कर्नाटक में भी भारी वर्षा की संभावना है। बारिश के अलाना 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के चलते उत्तर, मध्य और दक्षिण-पश्चिम अरब सागर और गुजरात तट और उसके पास से गुजरने की संभावना है। मछुआरों को अगले दिनों के लिए इन क्षेत्रों में नहीं आने की सलाह दी गई है।
Created On :   31 July 2019 8:30 AM IST