गुजरात: 2012 से कितना अलग है 2017 का विधानसभा चुनाव? 

Gujarat How different is the 2017 assembly elections from 2012
गुजरात: 2012 से कितना अलग है 2017 का विधानसभा चुनाव? 
गुजरात: 2012 से कितना अलग है 2017 का विधानसभा चुनाव? 

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है और 18 दिसंबर को नतीजे सबके सामने आ जाएंगे। इस बार चुनाव बीजेपी, खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए साख की लड़ाई था, वहीं 22 सालों से सत्ता से बाहर चल रही कांग्रेस को अपना वापसी की उम्मीद है। हालांकि वोटिंग के बाद गुरुवार शाम आए एग्जिट पोल तो कुछ और ही कह रहे हैं। सभी एग्जिट पोल में बीजेपी 6वीं बार राज्य में सरकार बनाते दिख रही है, वहीं कांग्रेस फिर से इस लड़ाई में मात खा रही है। हालांकि, ये नतीजे अभी फाइनल नहीं है और हमें 18 दिसंबर तक इंतजार करना चाहिए। अगर पिछली बार के चुनाव यानी 2012 के नतीजों को देखें तो बीजेपी और कांग्रेस के वोट शेयर में सिर्फ 9% का फर्क था। आइए जानते हैं पिछली बार के विधानसभा चुनावों में क्या-क्या था? 


क्या रहा था दोनों पार्टियों का वोट शेयर? 

पिछली बार के विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 48% और कांग्रेस को 39% वोट मिले थे और दोनों पार्टियों के वोट शेयर में सिर्फ 9% का फर्क रहा था। इस तरह से बीजेपी राज्य की 182 विधानसभा सीटों में से 115 सीटें जीतने में कामयाब हो गई थी, वहीं कांग्रेस पार्टी 61 सीटों पर सिमट गई थी। जबकि एनसीपी और केशुभाई पटेल की पार्टी को 2-2 सीटें मिलीं थीं।

कितने वोटर्स थे पिछली बार? 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात में 2012 के विधानसभा चुनावों के वक्त 3.8 करोड़ से ज्यादा वोटर्स थे। उस वक्त भी दो फेस में वोटिंग की गई थी। ऐसे में राज्य के 26 जिलों में तकरीबन 72% वोटिंग दर्ज की गई थी। वहीं इस साल वोटर्स की संख्या बढ़कर 4.35 करोड़ तक पहुंच गई है। अगर इस बार की वोटिंग में नजर डालें तो पहले फेस में 66.75% और दूसरे फेस में 67.70% वोटिंग दर्ज की गई।

Image result for modi in gujarat election

कितने सीटों पर चुनाव लड़ी थी दोनों पार्टियां? 

इसके अलावा साल 2012 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 182 सीटों में से 176 सीटों पर अपने कैंडिडेट्स उतारे थे, जबकि बीजेपी ने सभी सीटों पर अपने कैंडिडेट्स खड़े किए थे। वहीं पिछली बार 28 विधानसभा सीटें ऐसी थी, जिनमें हार-जीत का अंतर 4,000 वोटों से भी कम रहा। इनमें से 17 कांग्रेस, 7 बीजेपी और 3 अन्य के खाते में गई थी। जबकि इस बार भी कांग्रेस 176 सीटों पर और बीजेपी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

पिछली बार अकेली लड़ी थी कांग्रेस? 

2012 के विधानसभा चुनावों के वक्त राज्य में न ही हार्दिक पटेल थे और न ही जिग्नेश मेवाणी। अल्पेश ठाकोर का भी कोई नाम नहीं था। जबकि इस बार ये तीनों ही युवा नेता बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं और इन तीनों ने ही कांग्रेस को समर्थन दे रखा है। जबकि पिछली बार के चुनावों में कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ा था। अकेले दम पर ही कांग्रेस ने 39% वोट हासिल किए थे। जबकि बीजेपी 2002 के बाद से नरेंद्र मोदी के नाम पर ही चुनाव लड़ रही है।

Image result for rahul sad

यहां देखें पिछली बार किस रीजन में किसको कितनी सीट मिली थी? 

नॉर्थ गुजरात : इस रीजन में राज्य की 182 में से 53 सीटें हैं। 2012 के चुनावों में बीजेपी ने इस रीजन में 32 सीटें जीती थी, जबकि कांग्रेस 21 सीटों पर कब्जा कर पाई थी।

सौराष्ट्र-कच्छ : 2012 के चुनावों में बीजेपी ने यहां की 54 में से 35 सीटों पर कब्जा किया था, जबकि कांग्रेस सिर्फ 16 सीटों पर ही जीत पाई थी। गुजरात में बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल भी इसी इलाके से आते हैं।

सेंट्रल गुजरात : इस रीजन में विधानसभा की 182 सीटों में से 40 सीटें यहां पर है। पिछले बार के यानी 2012 के विधानसभा चुनावों में नॉर्थ गुजरात में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला काफी करीबी पर आकर खत्म हुआ था। पिछली बार 40 में से 22 सीटें जहां बीजेपी को मिली थी, वहीं कांग्रेस ने 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

साउथ गुजरात : यहां पर पिछले कई सालों से बीजेपी का एकतरफा राज रहा है। साउथ गुजरात में 35 सीटें आती है। पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने यहां की 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस के हिस्से में सिर्फ 6 सीटें ही आई थी।

क्या कहते हैं Exit Polls?

गुरुवार को वोटिंग खत्म होने के बाद शाम को न्यूज चैनलों पर गुजरात के Exit Polls के नतीजे दिखाए गए। Exit Polls के मुताबिक, राज्य में 6वीं बार बीजेपी अपनी सरकार बनाते दिख रही है, जबकि कांग्रेस को फिर से विपक्ष में बैठना पड़ सकता है। सभी Exit Polls में बीजेपी को 100-130 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि कांग्रेस 65-85 सीटों पर सिमटती दिखाई दे रही है।

क्या है गुजरात विधानसभा का गणित? 

गुजरात विधानसभा के गणित की बात करें तो यहां पर 182 विधानसभा सीटें हैं। पिछले यानी 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई थी। इस वक्त गुजरात विधानसभा में बीजेपी के 114, कांग्रेस के 61 और अन्य के खाते में 6 सीटें हैं। वहीं पिछली बार बीजेपी को 48%, कांग्रेस को 39% और अन्य को 13% वोट मिले थे। जबकि गुजरात में 2014 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो यहां पर 26 लोकसभा सीट है और सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी का वोट परसेंट जहां 60 था, वहीं कांग्रेस को 33% वोट मिले थे, लेकिन उसके बावजूद कांग्रेस इस वोट परसेंटेज को सीटों में तब्दील करने में नाकाम रही थी।

Created On :   15 Dec 2017 12:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story