मासिक भ्रमण कार्यक्रम की डायरी भिजवाने के दिशा-निर्देश जारी -

Guidelines issued for sending diary of monthly tour program
मासिक भ्रमण कार्यक्रम की डायरी भिजवाने के दिशा-निर्देश जारी -
मासिक भ्रमण कार्यक्रम की डायरी भिजवाने के दिशा-निर्देश जारी -

डिजिटल डेस्क,श्योपुर। चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा के निर्देशन पर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिले के राजस्व अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत, जनपद पंचायत एवं अन्य अधिकारी अपने-अपने मासिक भ्रमण कार्यक्रम डायरी भिजवाने के दिशा- निर्देश जारी किये है। अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर द्वारा जारी पत्र में कहा है कि राजस्व अधिकारी प्रत्येक माह की 02 तारीख तक मासिक भ्रमण कार्यक्रम डायरी तहसीलदार/नायब तहसीलदार, मूल दो-दो प्रतियो में अपने संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से समहति के उपरांत सूक्ष्म हस्ताक्षर व पदमुद्रा सहित कलेक्टर कार्यालय श्योपुर को भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसी प्रकार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्योपुर एवं जनपद पंचायतो के सीईओ/अधिकारीगण सीईओ जिला पंचायत श्योपुर के माध्यम से दो-दो प्रतियों में मूलतः मासिक भ्रमण कार्यक्रम डायरी कलेक्टर कार्यालय को नियत समय सीमा में अनिवार्य रूप से भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिससे निर्धारित समय सीमा में आयुक्त चंबल संभाग मुरैना को भ्रमण कार्यक्रम डायरियां भेजी जा सकें।

Created On :   17 July 2020 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story