Encounter between security forces and terrorists in Handwara Jammu Kashmir

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में फिर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अभी भी एक आतंकी के छुपे होने की आशंका के चलते सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं तनाव की स्थिति को देखते हुए हंदवाड़ा और कुपवाड़ा में इंटरनेट सेवाएं भी रोक दी गई हैं। 
 


जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ बुधवार रात को शुरू हुई थी। यहां सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा के क्रालगुंड में इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। इलाके में एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।
 

 

गौरतलब है कि इससे पहले लगातार तीन दिन तक हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चली थी। इस मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए थे। शहीदों में तीन CRPF जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान शामिल थे। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को भी मार गिराया था।

Created On :   7 March 2019 8:08 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story