पश्चिम बंगाल में EC का एक्शन, सीएम के करीबी पुलिस अफसरों का किया तबादला
- कोलकाता पुलिस कमिश्नर सहित चार पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर।
- लोकसभा चुनाव से पहले ऐक्शन में चुनाव आयोग।
- सीएम ममता बनर्जी के करीबी पुलिस अफसरों का किया तबादला।
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय निर्वाचन आयोग (EC) ने शुक्रवार रात पश्चिम बंगाल में बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी कई पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया है। EC ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर सहित चार पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है।
EC writes to Chief Secy West Bengal regarding transfer/posting of few officers in the state in view of the poll preparedness. Rajesh Kumar - ADG, Pollution Control Board - has been posted as CP, Kolkata. Natarajan Ramesh Babu - ADG IGP, Operations - posted as CP, Bidhan Nagar. pic.twitter.com/16CoJ6Jinx
— ANI (@ANI) April 5, 2019
कोलकाता पुलिस कमिश्नर अनुज की जगह राजेश कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि, सीबीआई के खिलाफ धरने के दौरान अनुज शर्मा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हर समय मौजूद थे। अनुज शर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई थी। कोलकाता पुलिस कमिश्नर के अलावा ममता के एक और करीबी बिधाननगर के पुलिस कमिश्नर ज्ञानवंत सिंह का तबादला किया गया है। नटराजन रमेश बाबू को यहां का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। इसके साथ ही बीरभूम और डायमंड हार्बर के एसपी का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। अवन्नू रविंद्रनाथ को बीरभूम का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं श्रीहरि पांडे को डायमंड हार्बर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है।
Avannu Ravindranath - DC (Airport Division), Bidhan Nagar - has been posted as SP, Birbhum. Srihari Pandey - DC, KAP 3rd Battalion - has been posted as SP, Diamond Harbour. https://t.co/otP53vFpdF
— ANI (@ANI) April 5, 2019
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को EC द्वारा लिखे गये पत्र में कहा गया है, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एडीजी डॉ. राजेश कुमार को कोलकाता का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है, जबकि एडीजी और आईजीपी (संचालन) नटराजन रमेश बाबू को बिधाननगर का पुलिस आयुक्त बनाया है।
आंध्र प्रदेश में भी EC ने लिया ऐक्शन
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के अलावा आंध्र प्रदेश में भी ऐक्शन लिया है। EC ने आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल चन्द्र पुनेठा को तत्काल हटाने का आदेश दिया है। दरअसल, चुनाव आयोग के पास आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल चंद्र पुनेठा के खिलाफ राजनीतिक पक्षपात की शिकायतें मिली थीं। इसके बाद आयोग ने राज्य सरकार को आदेश दिया कि 6 अप्रैल तक पुनेठा का तबादला गैर चुनावी ज़िम्मेदारी वाले ओहदे पर किया जाए। बाकी कार्रवाई जांच की पूरी रिपोर्ट आने के बाद होगी।
Andhra Pradesh CM and TDP Chief N Chandrababu Naidu on transfer of chief secretary Anil Chandra Punetha: For what mistake did EC transfer the Chief Secretary? How can you transfer without telling the mistake he did? Election Commission should work in an unbiased manner. pic.twitter.com/HBmDVduw5O
— ANI (@ANI) April 5, 2019
हालांकि आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने चीफ सेक्रेटरी अनिल चंद्र पुनेठा के तबादले पर आपत्ति जताई है। सीएम नायडू ने कहा, किस गलती पर चुनाव आयोग ने उनका तबादला किया है। गलती बताए बिना कैसे तबादला किया जा सकता है। उन्होंने चुनाव आयोग को पक्षपात रहित काम करने की बात कही है।
Created On :   6 April 2019 11:02 AM IST