आतंकी हमले की वजह से जम्मू-कश्मीर के इस गांव में नहीं मनाई जाएगी ईद, हमले में सेना के पांच जवान हुए थे शहीद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज पूरा देश ईद के त्योहार में डूबा हुआ है। सभी एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहां ईद के त्योहार को लोग सेलिब्रेट नहीं कर रहे हैं वहां मायूसी छाई हुई है। दरअसल, वो जगह जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके का सांगियोट गांव है। जहां इस बार लोगों ने तय किया है कि वो ईद का त्योहार नहीं मनाएंगे।
आपतो बता दें कि, इसके पीछे का कारण बीते गुरूवार को पुंछ जिले में सेना की ट्रक पर आतंकवादियों द्वारा हमला है। जिसकी वजह से भारतीय सेना के पांच जांबाज जवान शहीद हो गए थे। इसी शहादत को देखते हुए गांव वालों ने तय किया है कि इस बार वो ईद नहीं मनाएंगे।
आतंकी हमले में पांच जवान हुए थे शहीद
द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, सेना की एक ट्रक बालाकोट से इफ्तार पार्टी के लिए सामान लेकर पुंछ इलाके के सांगियोट गांव पहुंचने वाली थी। जहां सेना के जवान शाम की इफ्तार पार्टी में गांव वालों के साथ शरीक होने वाले थे। इसी बीच घात लगाए आतंकियों ने सेना की ट्रक पर बम से हमला कर दिया। जिसकी वजह से वाहन में आग लग गई। इसके अलावा आतंकियों ने चारों तरफ से ट्रक को घेर कर जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसकी वजह से राष्ट्रीय राइफल्स से जुड़े पांच जवान शहीद हो गए थे।
गांव वाले नहीं मनाएंगे ईद
जिस गांव में सेना की ट्रक जाने वाली थी उस गांव के सरपंच मुख्तियाज खान ने बताया कि, सेना के साथ हम सब इफ्तार पार्टी में शरीक होने वाले थे। लेकिन कुछ ऐसी खबरें सामने आ गई जिसने सबको अंदर से हिला कर रख दिया। उन्होंने बताया, "जैसे ही हमें सोशल मीडिया से आतंकी हमले के बारे में जानकारी मिली, गांव में निराशा छा गई। जिसको देखते हुए हमने तय किया है कि शनिवार को हम ईद नहीं मनाएंगे, केवल नमाज अदा करेंगे।"
सेना का सर्च ऑपरेशन जारी
आंतकी हमले के बाद सेना के जवान और पुलिस दोनों ही साझा सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं ताकि आंतकियों द्वारा किए गए कारनामों को सही अंजाम तक पहुंचाया जा सके। इसी सिलसिले में शुक्रवार को पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है और उन सभी से पूछताछ चल रही है। वहीं सेना स्पेशल ऑपरेशन के तहत एमआई हेलीकॉप्टर, ड्रोन और स्निफर डॉग की सहायता से आंतकियों के गिरोह का पता लगाने में जुट गई है।
Created On :   22 April 2023 10:35 AM IST