महंगाई को लेकर घर सड़क सदन में चढ़ा हंगामा का पारा, गरमी और महंगाई की तपिश बढ़ी
- महंगाई मुद्दे पर मोदी कैबिनेट बैठक
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। सदन में आज मंगलवार को बजट सत्र का दूसरे चरण है। दोनों सदनों में पेट्रोल डीजल और घरेलू सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को लेकर हंगामा मचा हुआ है । इसी को लेकर आज सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट बैठक बुलाई है, बढ़ती महंगाई से घर के साथ साथ सड़क और सदन में पारा चढ़ा है। हंगामा के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
हमारी पार्टी की ओर से 267 का नोटिस पहले ही दिया गया था, जिसे हम सदन में उठा रहे थे तब अध्यक्ष ने कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। जो भी आवश्यक चीज़े हैं उसकी क़ीमत बढ़ा दी गई है: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे pic.twitter.com/ictJq8jywp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2022
केरोसिन और एलपीजी की बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए टीएमसी सांसद डोला सेन ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत निलंबन नोटिस दिया।
कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में एकदम हुई बढ़ोतरी पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।
इससे पहले लोकसभा सदन में केंद्रीय विद्यालयों में सांसद कोटे की सीटों को लेकर हंगामा खड़ा किया।
Created On :   22 March 2022 11:49 AM IST