जिस सांसद पर थी व्हिप जारी करने की जिम्मेदारी, उसने ही छोड़ा कांग्रेस का साथ

Congress leader Bhubaneswar Kalita has resign from the post of Whip
जिस सांसद पर थी व्हिप जारी करने की जिम्मेदारी, उसने ही छोड़ा कांग्रेस का साथ
जिस सांसद पर थी व्हिप जारी करने की जिम्मेदारी, उसने ही छोड़ा कांग्रेस का साथ
हाईलाइट
  • आत्महत्या की कोशिश कर रही कांग्रेस-कालिता
  • कांग्रेस ने स्वीकार किया व्हिप
  • कालिता ने कहा
  • खुद को तबाह करना चाहती है कांग्रेस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा में कांग्रेस के व्हिप भुवनेश्वर कालिता ने सोमवार को पार्टी का दामन छोड़ दिया। कालिता ने कहा कांग्रेस ने उन्हें कश्मीर के मुद्दे पर व्हिप जारी करने के लिए कहा था, लेकिन सच तो ये है कि देश का मिजाज बदल गया है और ये व्हिप देशवासियों की भावनाओं के खिलाफ है।

भुवनेश्वर कालिता ने कहा कि भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने भी अनुच्छेद 370 का विरोध किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि एक दिन घिसते-घिसते यह खत्म हो जाएगा। कांग्रेस की विचारधारा से ऐसा लग रहा है कि वो आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है। कालिता ने कहा कि मैं पार्टी के इस प्रयास में भागीदार बिल्कुल भी नहीं बनना चाहता हूं। उन्होंने व्हिप का पालन न कर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।

 
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व आज पार्टी को पूरी तरह से तबाह करने पर आमादा है, कालिता ने कहा कि उन्हें लगता है अब कांग्रेस को तबाह होने कोई भी नहीं बचा सकता है, बता दें कि सोमवार को केंद्र सरकार ने कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने का प्रस्ताव पेश किया, इस अनुच्छेद के बाद ही जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा मिला हुआ था।

सरकार के प्रस्ताव के मुताबिक जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में विभाजित कर दिया जाएगा, इसमें जम्मू-कश्मीर को दिल्ली की तरह एक केंद्र शासित प्रदेश बना दिया जाएगा, जिसमें विधानसभा भी होगी, जबकि लद्दाख को दूसरा केंद्र शासित प्रदेश बना दिया जाएगा, जिसमें विधानसभा नहीं होगी। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सीमा पार से बढ़ रहे आतंकवाद को देखते हुए ये कदम उठाया गया है, शाह के बयान के बाद कई विपक्षी पार्टियों ने हंगामा किया, जिसके बाद सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया।

 

 

 

 

 

Created On :   5 Aug 2019 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story