कंप्यूटर बाबा का दावा- मेरे संपर्क में हैं BJP के 4 विधायक, कांग्रेस में होंगे शामिल !
- कंप्यूटर बाबा का बड़ा दावा- मेरे संपर्क में है बीजेपी के चार विधायक
- सीएम कमलनाथ के निर्देश पर बीजेपी में शामिल हो जाएंगे चारों विधायक
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी के दो विधायक कांग्रेस में शमिल होने के बाद कंप्यूटर बाबा के दावे ने प्रदेश में सियासी हलचल मचा दी है। बाबा ने दावा किया है कि उनके संपर्क में बीजेपी के चार विधायक हैं। जो मुख्यमंत्री कमलनात के एक निर्देश पर कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। बाबा ने कहा, कि सभी चारों विधायक बीजेपी से बेहद नाराज है और वे कांग्रेस में शामिल होने के लिए पूरा मन बना चुके है। हालांकि बाबा ने अब तक उन विधायकों के नाम या उनके विधानसभा क्षेत्र का खुलासा नहीं किया है।
गौरतलब है कि कल (बुधवार) विधानसभा में एक विधेयक पर मतविभाजन के दौरान बीजेपी के 2 विधायकों, नारायण त्रिपाठी और शरद कोल, ने बगावत करते हुए कांग्रेस सरकार को समर्थन दे दिया था। मतविभाजन के बाद कांग्रेस ने शाम को दावा किया कि बीजेपी के कुछ और विधायक मुख्यमंत्री कमलनाथ के संपर्क में हैं। प्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कल (बुधवार) की शाम को दावा किया, बीजेपी के कुछ और विधायक भी सीएम के संपर्क में हैं और बाउंड्री पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम ने आज साबित कर दिया कि कांग्रेस सरकार पूरे 5 साल चलेगी बल्कि उसके आगे भी चलेगी।
Created On :   25 July 2019 4:31 PM IST