Shivsena-UBT Spokesperson: शिवसेना-यूबीटी ने छह नेताओं को दी प्रवक्ता की जिम्मेदारी, संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी का नाम शामिल

- शिवसेना-यूबीटी ने छह नेताओं को दी प्रवक्ता की जिम्मेदारी
- संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी का नाम शामिल
- शिवसेना नेता एडवोकेट अनिल परब को भी प्रवक्ता की जिम्मेदारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना-यूबीटी ने आधिकारिक प्रवक्ताओं का ऐलान कर दिया है। जिसमें सबसे बड़ा नाम राज्यसभा सांसद संजय राउत और अरविंद सावंत का है। इन दोनों नेताओं को मुख्य प्रवक्ता चुना गया है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश पर सांसद संजय राउत और अरविंद सावंत के साथ छह अन्य नेताओं को प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। अब ये सभी नेता मीडिया के सामने पार्टी का पक्ष रखेंगे।
इन नेताओं को मिली प्रवक्ता की जिम्मेदारी
जिन नेताओं को प्रवक्ता की जिम्मेदारी मिली है, उनमें शिवसेना नेता एडवोकेट अनिल परब, शिवसेना उपनेता प्रियंका चतुर्वेदी, शिवसेना के जनसंपर्क प्रमुख एडवोकेट हर्षल प्रधान, शिवसेना उपनेता सुषमा अंधारे, आनंद दुबे और जयश्री शेलके का नाम शामिल है।
बता दें कि, अनिल परब का घर मातोश्री के बगल में ही है और वह ठाकरे परिवार के काफी करीबी नेता माने जाते हैं। इसके अलावा वह एडवोकेट होने के नाते मातोश्री के साथ साथ पार्टी के सभी लीगल मैटर देखते हैं। अनिल परब विधान परिषद में विधायक हैं।
राउत और प्रियंका चतुर्वेदी को बड़ी जिम्मेदारी
वहीं, प्रियंका चतुर्वेदी काफी पहले से ही नेशनल चैनल पर पार्टी का पक्ष रखते नजर आई हैं। ऐसे में पार्टी ने उन्हें भी प्रवक्ता के रूप में मौका दिया है। वहीं, सुषणा अंधारे रिजनल चैनलों पर पार्टी का पक्ष रखेंगी। जयश्री शेलके को भी शिवसेना प्रवक्ता ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। वह भी काफी अच्छी वक्ता है।
इसके अलावा पार्टी की ओर से संजय राउत देश के सभी मुद्दों पर पार्टी का पक्ष रखते नजर आए हैं। वह केंद्र सराकर के नेताओं पर तंज कसने के लिए जाने जाते हैं। उनका बयान हमेशा चर्चा का विषय बना हुआ रहता है।
Created On :   9 April 2025 6:47 PM IST