बारिश से कोहराम: उत्तराखंड में फट सकते हैं बादल, मप्र के नीमच में 7 दिनों से बरस रहा है पानी

cloud can burst in uttarkhand, it is raining in neemuch since last seven days
बारिश से कोहराम: उत्तराखंड में फट सकते हैं बादल, मप्र के नीमच में 7 दिनों से बरस रहा है पानी
बारिश से कोहराम: उत्तराखंड में फट सकते हैं बादल, मप्र के नीमच में 7 दिनों से बरस रहा है पानी
हाईलाइट
  • उत्तराखंड में बादल फटने का अनुमान।
  • देशभर में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट।
  • मध्यप्रदेश के नीमच जिले में 7 दिन लगातार जारी है बारिश।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारी बारिश से देश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में पिछले 7 दिनों से लगातार पानी बरस रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर से लेकर दक्षिण तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग ने उत्तराखंड में बादल फटने का अनुमान भी जताया है। दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। 

 

 

 

 

ओडिशा के 8 शहर पानी-पानी
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के साथ पुरी, कटक, रायगढ़ा, कालाहांडी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाडा और जाजपुर में भारी बारिश हुई है। रायगडा जिले में बारिश से जिस रेलवे ट्रैक पर नदी जैसे हालात बन गए थे, वहां फिलहाल स्थिति ठीक है और ट्रेनें दोबारा चलने लगी हैं।

 

 

Image result for मध्यप्रदेश बारिश

 

 

गुजरात में पानी में बह गया युवक
वलसाड में पानी में बहने से एक युवक की मौत हो गई। दक्षिण गुजरात में शनिवार दो घंटे हुई बारिश से वलसाड शहर में पानी-पानी हो गया। तेज बहाव को नजरअंदाज करते हुए दो युवक पानी पार कर रहे थे। तभी एक युवक बह गया।

 

 

 

 

 

 

 

Created On :   22 July 2018 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story