छत्तीसगढ़ के धमतरी में मुठभेड़, तीन महिला नक्सली सहित चार ढेर
- मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत चार नक्सली मारे गए
डिजिटल डेस्क, धमतरी। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले धमतरी में शनिवार को सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों मार गिराया। इनमें तीन महिला नक्सली भी शामिल हैं। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। राज्य में नक्सल मामलों के पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया, जिले के खल्लारी और मेचका गांव के बीच जंगल में एसटीएफ के दल के साथ सुबह मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए।
Chhattisgarh: Four Naxals killed in an encounter with Police Special Task Force (STF) in Dhamtari. Weapons recovered. pic.twitter.com/FHcyFaSmvO
— ANI (@ANI) July 6, 2019
उन्होंने बताया, खल्लारी क्षेत्र में एसटीएफ का दल गश्त कर रहा था। जब दल खल्लारी और मेचका गांव के मध्य जंगल में था तभी नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद कुछ नक्सली वहां से फरार हो गए। जबकि चार नक्सली मारे गए। बाद में पुलिस ने घटनास्थल में सर्च अभियान चलाया और वहां से तीन महिला नक्सली समेत चार नक्सलियों के शव, हथियार और अन्य सामान बरामद किए हैं।
Created On :   6 July 2019 10:01 AM GMT