तीसरे दिन भी जहरीली बनी रही दिल्ली की हवा, केन्द्र ने जारी की एडवायजरी
- शुक्रवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में PM10
- 700 से ऊपर देखा गया
- जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है।
- दिल्ली में पॉल्युशन लेवल लगातार तीसरे दिन भी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है।
- सुबह के समय दिल्ली के कई हिस्सों में विजिबिलिटी भी काफी कम मापी गई।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में पॉल्युशन लेवल लगातार तीसरे दिन भी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। शुक्रवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में PM10, 700 से ऊपर देखा गया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक है। सुबह के समय दिल्ली के कई हिस्सों में विजिबिलिटी भी काफी कम मापी गई। दोपहर में भी दिल्ली का आसमान धूल से भरा हुआ नजर आ रहा है। यहां लोगों को बाहर निकलने पर सांस लेने में भी समस्या आ रही है। ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा लोगों को ऐहतियात बरतने और बेवजह बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। बता दें कि राजस्थान से चल रही धूल भरी आंधी के चलते दिल्ली की हवा में यह जहर घुला है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार से दिल्ली में हालत सुधरना शुरू होंगे। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि पंजाब, यूपी और हरियाणा में अगले 1 से 2 दिन में तेज आंधी-तूफान आ सकता है।
Dusty weather in north-west India will see an improvement from tomorrow. Thunderstorm activity will be seen in Punjab, UP and Haryana in the next 1- 2 days: Charan Singh, Scientist, India Meteorological Department pic.twitter.com/o23296QEZ0
— ANI (@ANI) June 15, 2018
हवा में घुले धूल के इन कणों के चलते दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स बुरे से बुरे स्तर पर पहुंचता जा रहा है। यहां आर. के पुरम और आनंद विहार क्षेत्रों में AQI क्रमश: 948 और 999 मापा गया है। राजधानी के अन्य हिस्सों जैसे मंदिर मार्ग (687), द्वारका (331), डाइट ओखला (686), पंजाबी बाग (842) और आईटीओ (457) में भी AQI खतरे के स्तर से बहुत आगे निकल गया है। बता दें कि AQI यदि 50 के नीचे हो तो यह बेहद अच्छा होता है, जैसे-जैसे यह बढ़ता है स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने लगता है। इसके बढ़ने से लोगों को सांस लेने में दिक्कतें, बेचैने और स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है।
Delhi: Air Quality Index at RK Puram, Mandir Marg and Anand Vihar remain in "Hazardous" category. (Source: AQICN) pic.twitter.com/Lqgj8xkIki
— ANI (@ANI) June 15, 2018
केन्द्र ने दिल्ली में पॉल्यूशन लेवल की इस स्थिति पर एडवायजरी जारी की है। पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया है, "राजस्थान से आई धूल के चलते दिल्ली की वायू प्रदूषित हुई है और PM10 लेवल बढ़ा है। हमने इस पर अलर्ट जारी किया है, टॉस्क फोर्स के साथ तत्काल मीटिंग की है और राज्य सरकार को एडवायजरी जारी की है। स्थिति अगले 1 से 2 दिन में नियंत्रण में आ जाएंगी।"
There was a dust storm from Rajasthan which resulted in deterioration of air qualityhigh levels of PM 10.We issued an alert,convened a meeting of task forcegave advisory to state gvt.Situation should be normal in 1-2 days:Environment Min Dr Harsh Vardhan on air quality in Delhi pic.twitter.com/RkX6EVloaL
— ANI (@ANI) June 15, 2018
क्या है PM-10
PM यानी पार्टिक्यूलेट मेटर, ये ठोस और लिक्विड के कण होते हैं जो हवा में तैरते रहते हैं। इनका डायामीटर 10 माइक्रोमीटर से भी कम होता है। बेहद छोटी साइज के होने के चलते ये आसानी से फेफड़ों में पहुंच जाते हैं और सांस लेने में दिक्कतें जैसी कई खतरनाक बीमारियां पैदा करते हैं।
बीमारियों का खतरा
दिल्ली में प्रदूषण का लेवल अचानक इस तरह से बढ़ने के बाद डॉक्टरों ने लोगों को ऐहतियात बरतने को कहा है। डॉक्टरों का कहना है कि हवा में फैले जहरीले कण लोगों के लिए कई तरह की बीमारियां ला सकते हैं। इसके साथ ही शरीर में इन कणों की मौजूदगी से लोग बेचैनी महससू कर सकते हैं। जहरीली हवा के संपर्क में आने से सबसे ज्यादा समस्या अस्थमा के मरीजों और बुजुर्गों को आ सकती है। डॉक्टरों का कहना है कि जहरीली हवा से बचने के लिए लोगों को जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए और जब भी निकले मास्क पहनकर निकलना चाहिए।
क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स
एयर क्वालिटी इंडेक्स, यह बताता है कि हम जिस वातावरण में रह रहे हैं, वहां की हवा प्रदूषित है या नहीं। इसके विभिन्न-विभिन्न पैमानों की मदद से यह मापा जाता है कि हवा कितनी प्रदूषित है। इसके तहत AQI, 50 से कम होने पर सबसे बेहतर होता है। 51-100 होने पर यह सेटिसफेक्टरी माना जाता है। 101-200 पर यह मोडरेट, 201 से 300 पर बूरा, 301 से 400 पर बेहद बूरा और 400 से ऊपर यह बेहद खतरनाक माना जाता है।
Created On :   15 Jun 2018 2:02 PM IST