कोविड की कम टेस्टिंग के बावजूद केरल में सामने आए 6676 मामले

6676 cases reported in Kerala despite low testing of Kovid
कोविड की कम टेस्टिंग के बावजूद केरल में सामने आए 6676 मामले
कोविड-19 कोविड की कम टेस्टिंग के बावजूद केरल में सामने आए 6676 मामले

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम । केरल में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 6,676 नए मामले सामने आए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के एक बयान में कहा गया है कि 24 घंटों की अवधि के दौरान 68,668 कोविड परीक्षण किए गए और राज्य की टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 9.72 प्रतिशत दर्ज की गई है। हालांकि कम टेस्टिंग के बावजूद देश के अन्य हिस्सों की अपेक्षाकृत केरल में अभी भी कोविड मामलों की संख्या में कोई खास कमी दर्ज नहीं की गई है। बयान में यह भी कहा गया है कि इस अवधि के दौरान राज्य में 11,023 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं, जिसके बाद कुल सक्रिय मामलों की संख्या 83,184 हो गई है, जिनमें से 10.2 प्रतिशत मरीज अस्पतालों में हैं। इस दौरान प्रदेश में संक्रमण की वजह से 60 और लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, जिससे कुल मृत्यु का आंकड़ा 26,925 हो गया है। टीकाकरण के मोर्चे पर, 18 वर्ष से अधिक आयु के 93.9 प्रतिशत (2.50 करोड़) को वैक्सीन की पहली खुराक मिल गई है, जबकि 45.9 प्रतिशत (1.22 करोड़) ने अपनी दोनों खुराक प्राप्त कर ली हैं।

(आईएएनएस)

Created On :   18 Oct 2021 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story