वायुसेना के 4 सैन्य पार्थिव शवों को सैन्य सम्मान के साथ परिजनों को सौंपा जाएगा
- हवाई मार्ग से पार्थिव शरीर को घर पहुंचाया जाएगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में भारतीय वायु सेना के 4 कर्मियों की पहचान पूरी कर ली गई है। पहचान पार्थिव शवों में विंग कमांडर चौहान को आगरा, जेडब्ल्यूओ दास को भुवनेश्वर, एल/एनके बी साई तेजा को बेंगलुरु, एल/एनके विवेक कुमार को भी उनके परिजनों को सौंपा जाएगा। हादसे में निधन हुए 6 सैन्य कर्मियों की पहचान कर ली है जिनमें चार वायुसेना के शामिल है।
सेना के अफसरों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के विमान से आज पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से ले जाया जाएगा और आज ही उनके पार्थिव शवों को परिवार को सौंप दिया जाएगा। निधन हुए सेना के शूरवीरों को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उससे पहले दिल्ली कैंट के बेस अस्पताल में पार्थिव शरीर का माल्यार्पण किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय ने हेलिकॉप्टर हादसे की जांच करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम मौसम की स्थिति और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
Created On :   11 Dec 2021 8:52 AM IST