Mumbai Attack 26/11 Case: 'पीएम मोदी का तहे दिल से अभिनंदन...', तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर बोले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे

पीएम मोदी का तहे दिल से अभिनंदन..., तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर बोले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे
  • तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण पर बोले डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे
  • कहा- पीएम मोदी का तहे दिल से अभिनंदन करता हूं
  • कहा- जिम्मेदार तहव्वुर राणा को कड़ी सजा मिलेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई के 26/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने का ट्वीट सामने आया है। उन्होंने कहा कि देश पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले 26/11 के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहे दिल से अभिनंदन करता हूं। करीब एक महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच चर्चा हुई थी। उसके अनुसार अमेरिका ने भारत देश के सबसे बड़े अपराधी को हस्तांतरीत किया। इसके लिए मैं विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का भी अभिनंदन करता हूं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर हमले के लिए जिम्मेदार तहव्वुर राणा को कड़ी सजा मिलेगी।

बता दें कि, मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर एक विशेष विमान से लाया गया है। अब उससे पूछताछ होगी। तहव्वुर राणा उन लोगों में से एक है, जो मुंबई में हमला कराने में शामिल रहा है। अमेरिकी अदालत के फैसले के बाद भारत लाया गया है। इसे आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।

राणा के पास हैं दो देशों की नागरिकता

मालूम हो कि, राणा के पास पाकिस्तान और कनाडा की नागरिकता है। इस टेररिस्ट को दिल्ली की जेल में रखा जाएगा। लेकिन तहव्वुर राणा ही नहीं बल्कि कई और अपराधी भी विदेश से भारत लाए गए हैं। इसके पहले भी कई सारे अपराधियों को भारत लेकर आया गया है।

साल 1993 में मुंबई में बम धमाके हुए थे, जिसमें कुल 257 लोगों की मौत हुई थी। साथ ही 14 सौ से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। ये बम धमाके मुंबई के कई सारे इलाकों में हुए थे। इन्हीं बम धमाकों का एक आरोपी अबू सलेम था। अबू सलेम को साल 2005 में पुर्तगाल से लाया गया था। उसको 25 साल की समाज सजा सुनाई गई थी और अभी वो नासिक की जेल में बंद है।

छोटा राजन

छोटा राजन दाऊद इब्राहिम का काफी ज्यादा अच्छा दोस्त था। कुछ समय बाद ही वो दाऊद इब्राहिम की तरह ही अंडरवर्ल्ड डॉन बन गया था। छोटा राजन पर भारत में ही कई सारे मुकदमे चलाए गए थे। वो मर्डर से लेकर किडनैपिंग के मामले में शामिल था। साल 2015 में सीबीआई की टीम ने छोटा राजन को इंडोनेशिया में पकड़ा था और फिर उसको प्रत्यर्पण करके भारत लाया गया था।

और किन देशों से भारत लाए गए आरोपी?

विदेश मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2015 तक भारत में कुल 60 अपराधियों को प्रत्यर्पण करके लाया गया है। इसमें यूएई, नाइजीरिया, यूएसए, हॉन्ग कॉन्ग, कनाडा, जर्मनी, बुल्गारिया, ऑस्ट्रेलिया, पुर्तगाल, थाईलैंड, बेल्जियम, मॉरीशस, साउथ अफ्रीका, साऊदी अरब, मोरक्को, इंडोनेशिया और बांग्लादेश से कई सारे आरोपियों को अब तक भारत लाया गया है।

Created On :   10 April 2025 10:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story