पिछले 24 घंटों में 10 हजार 302 नए मामले दर्ज, 276 लोगों ने गवाई जान
- कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 4 लाख 65 हजार के पार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,302 मामले सामने आए, जो पिछले दिन दर्ज किए गए संक्रमणों की संख्या से 7 प्रतिशत कम है। ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) ने शनिवार को साझा किए हैं। इस बीच कोरोना वायरस की वजह से बीते 24 घंटे में 276 मौतें दर्ज की गई, जिससे कुल मृत्यु दर की संख्या बढ़कर 4,65,349 हो गई। नए संक्रमणों में दैनिक वृद्धि लगातार 43 दिनों के लिए 20,000 से नीचे और लगातार 146 दिनों के लिए 50,000 से कम रही है।
इन मौतों में से, केरल में 204 मौतें हुईं, इसके बाद महाराष्ट्र में 15, पश्चिम बंगाल में 9, तमिलनाडु में 13, कर्नाटक में 4 और पंजाब और ओडिशा में तीन-तीन, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम और पुडुचेरी में दो-दो, असम, गुजरात, सिक्किम, राजस्थान और तेलंगाना में एक-एक मौतें हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,24,868 हो गई है जो 531 दिनों में सबसे कम है। चेन्नई और कोयंबटूर में क्रमश: 120 और 119 मामलों के साथ अधिकांश नए संक्रमण हुए। दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.96 है, जो पिछले 47 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 0.93 प्रतिशत थी। यह पिछले 57 दिनों से दो फीसदी से कम है।
कोरोना से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 3,39,09,708 हो गई, जबकि मामले की मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत थी। बीते 24 घंटे में 51,59,931 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया है, जिससे कुल लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 1,15,79,69,274 हो गई है। शुक्रवार को भारत ने टीकों की 46,31,286 खुराकें दीं।
(आईएएनएस)
Created On :   20 Nov 2021 7:00 AM GMT