नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने किए महाकाल के दर्शन, 100 रुद्राक्ष एवं 51 हजार रुपये का चढ़ाया चढ़ावा

नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड ने किए महाकाल के दर्शन, 100 रुद्राक्ष एवं 51 हजार रुपये  का चढ़ाया चढ़ावा
  • अपनी पत्नी के स्वास्थ्य लाभ की कामना किया।
  • इंदौर में उनका स्वागत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया

डिजिटल डेस्क,इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' अपने इंदौर प्रवास पर हैं जहां पर देवी अहिल्या अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में उनका स्वागत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया। जिसके बाद अब वह महाकाल की नगरी उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर पहुंच चुके हैं। उज्जैन में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने उनकी अगवानी की। वह ई-कार्ट से महाकाल लोक का भ्रमण करने के बाद महाकाल मंदिर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने अपनी पत्नी के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए पूजा कराई।

महाकाल मंदिर में की पूजा

महाकालेश्वर मंदिर में पूजा के दौरान उनके साथ उनकी बेटी गंगा दहल भी मंदिर के गर्भगृह में मौजूद रहीं। वहीं मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी पीएम प्रचंड के साथ दिखाई दिए। नेपाल के पीएम से शासकीय पुजारी पंडित घनश्याम शर्मा ने पूजन करवाया। इस दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करने के बाद नेपाल से लाए 100 रुद्राक्ष एवं 51 हजार रुपये नगद भेंट स्वरूप दान किए।

बता दें नेपाल के पीएम के साथ नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सोद, वित्त मंत्री डॉ. प्रकाश शरन महत, ऊर्जा जल संसाधन मंत्री शक्ति बहादुर बासनेत, भौतिक व परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश रिजल, प्रधानमंत्री के सलाहकार हरिबोल प्रसाद, मुख्य सचिव शंकरदास बैरागी और नेपाल के विदेश सचिव भरतराज पौड्याल भी इंदौर आये हैं।

अलर्ट मोड पर पुलिस

नेपाल के पीएम के उज्जैन आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। इंदौर से उज्जैन के बीच चप्पे- चप्पे पर पुलिस तैनात है। 700 से अधिक पुलिस कर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया गया है।

सीएम शिवराज सिंह ने की अगुवाई

Created On :   2 Jun 2023 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story