West Bengal Violence: कलकत्ता हाईकोर्ट ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का दिया आदेश, राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने दिया अपडेट

कलकत्ता हाईकोर्ट ने हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का दिया आदेश, राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने दिया अपडेट
  • राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने दिया अपडेट
  • हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की होगी तैनाती
  • कलकत्ता हाईकोर्ट दिया आदेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ कानून को लेकर मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज इलाके में हिंसक प्रदर्शन के दौरान तीन लोगों की जान चली गई है। इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा, "मुझे बताया गया है कि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मुर्शिदाबाद सहित पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। हिंसा की सूचना मिलते ही, राज्यपाल के रूप में मैंने सक्षम प्राधिकारियों, भारत सरकार और राज्य सरकार के साथ हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में शांति बनाए रखने और सामान्य स्थिति लाने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की आवश्यकता पर विचार किया। मैंने स्थिति पर विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ भी चर्चा की। मुझे खुशी है कि उच्च न्यायालय ने हस्तक्षेप किया और उचित समय पर उचित निर्णय दिया।"

शनिवार दोपहर को अचानक विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया। इससे पहले शुक्रवार के दिन भी मुर्शिदाबाद में हिंसा हुई है। जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 118 लोगों को गिरफ्तार किया। हालात को देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने पड़े। इसके अलावा कुछ इलाके में बीएसएफ के जवानों की तैनाती की गई है।

कलकत्ता हाई कोर्ट ने केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया

इधर, हिंसा को ध्यान में रखते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट ने केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया गया है। आज तक के मुताबिक, शनिवार दोपहर को शमशेरगंज के जाफराबाद इलाके में हालात उस वक्त और बिगड़ गए जब हिंसक भीड़ ने गांव में अचानक धावा बोल दिया। हमले के बाद एक ही परिवार के दो लोग (पिता और पुत्र) की बेहरमी से हत्या कर दी जाती है।

गौरतलब है कि, शुक्रवार के दिन जुमे की नमाज के बाद बड़ी तदाद में लोगों सड़कों पर आ गए। यह सभी लोग वक्फ का विरोध कर रहे थे। शमशेरगंज से सटे धूलियन इलाके में प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे-12 को भी जाम कर दिया था। पुलिस की गाड़ी पर पत्थर फेंके और कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।

Created On :   13 April 2025 12:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story