प्रत्यर्पण पर आया: मुंबई हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा से एनआईए की पूछताछ जारी, पहले दिन किए कई बड़े खुलासा

मुंबई हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा से एनआईए की पूछताछ जारी, पहले दिन किए कई बड़े खुलासा
  • तहव्वुर राणा का वॉइस सैंपल लिया जाएगा
  • राणा को सेना की नौकरी से था बेहद प्यार , पूछताछ में हुआ खुलासा
  • मेडिकल की डिग्री हासिल कर पाकिस्तान सेना में नौकरी कर चुका है राणा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनआईए मुंबई हमले के साजिशकर्ता आतंकी तहव्वुर राणा से लगातार पूछताछ कर रही है। तहव्वुर राणा ने पूछताछ में पहले दिन कई अहम जानकारी दीं। अब जांच एजेंसी एनआईए राणा से दुबई लिंक को लेकर पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तहव्वुर राणा ने साल 2008 में दुबई में किस व्यक्ति से मुलाकात की थी। एनआईए को शक है कि दुबई के उस व्यक्ति को भी मुंबई हमले की जानकारी हो सकती है। मुंबई हमले में 166 लोगों की जान चली गई थी।

आपको बता दें राणा मेडिकल की डिग्री हासिल कर पाकिस्तानी सेना की मेडिकल कोर में नौकरी कर चुका है। सेना छोड़ने के बाद साल 1997 में वह कनाडा में बस गया। तहव्वुर राणा की पत्नी भी एक डॉक्टर है, जिसका नाम समराज राना अख्तर है। तहव्वुर राणा ने कनाडा में इमीग्रेशन कंसल्टेंसी फर्म की शुरुआत की। इमीग्रेशन फर्म के जरिए ही तहव्वुर राणा ने डेविड हेडली को भारत का वीजा दिलाने में सहयोग किया था।

राणा की सहमति के साथ एनआईए आतंकी तहव्वुर राणा के वॉइस सैंपल लेने की भी तैयार कर रही है ताकि उन वॉइस सैंपल से यह पता चल सके कि मुंबई हमले के वक्त तहव्वुर राणा तो आतंकियों के संपर्क में नहीं था। आपको बता दें अगर राणा सैंपल देने से मना करता है तो जांच एजेंसी को सैंपल लेने के लिए कोर्ट की अनुमति लेना होगी। एनआईए चार्जशीट में अगर तहव्वुर राणा के वॉइस सैंपल नहीं देने की बात को भी दर्ज करेगी तो इससे राणा की मुश्किलें और अधिक बढ़ जाएंगी।

पहले दिन की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आतंकी राणा को सेना की नौकरी से बहुत प्यार था। इसी दौरान वह आईएसआई के संपर्क में आया और फिर लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी संगठन से जुड़ा। जब आईएसआई और लश्कर ए तैयबा के प्रतिनिधियों की बैठक होती थी तो राणा अक्सर उनमें सेना की वर्दी पहनकर पहुंचता था। राणा ने जांच एजेंसी को बताया कि वह अक्सर आतंकी संगठनों के कैंपों का दौरा करता था।

तहव्वुर राणा मुंबई हमले के एक और मुख्य साजिशकर्ता साजिद मीर के संपर्क में था। एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, राणा के लश्कर ए तैयबा के साथ ही हरकत उल जिहाद अल इस्लामी आतंकी संगठन के साथ भी अच्छे संबंध थे।

Created On :   13 April 2025 9:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story