मौसम अपडेट: बर्फबारी और बारिश के चलते लोगों के हाल हुए बेहाल, देश के कई सारे हिस्सों में मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट हुआ जारी, जानें कैसा रहने वाला है आज का मौसम

बर्फबारी और बारिश के चलते लोगों के हाल हुए बेहाल, देश के कई सारे हिस्सों में मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट हुआ जारी, जानें कैसा रहने वाला है आज का मौसम
  • भारी बर्फबारी के चलते हिमाचल के कई हिस्सों में लैंडस्लाइड
  • नेशनल हाईवे के साथ 70 सड़कें ब्लॉक
  • जानें मौसम विभाग का नया अपडेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में बर्फबारी और बारिश के चलते लोगों में परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है। उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई सारे इलाकों में शनिवार यानी 28 दिसंबर की रात से ही कई सारे इलाकों में मध्यम बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिला है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। लेकिन इसके बाद करीब तीन से चार दिनों तक तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।

हिमाचल प्रदेश के मौसम में बदलाव

हिमाचल प्रदेश के कई सारे हिस्सों में शीतलहर चलने के आसार नजर आ रहे हैं। कुल्लू और लाहौल घाटी में शुक्रवार को फिर से भारी बर्फबारी हुई है। जिसके चलते रोहतांग, कुंजम दर्रा के साथ-साथ ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात का असर भी देखने को मिला है। जिला प्रशासन की तरफ से सैलानियों से अनुरोध किया है कि रोहतांग टनल और जलोड़ी दर्रा की तरफ ना जाएं। बर्फबारी के चलते नेशनल हाईवे के साथ-साथ 70 अन्य सड़कों को भी ब्लॉक कर दिया गया है।

यह भी पढ़े -हमारे दूतावास के निर्माण के लिए डॉ मनमोहन सिंह ने आवंटित की थी जमीन फिलिस्तीनी राजनयिक

राजस्थान के मौसम का हाल?

राजस्थान में सर्दी दिन पर दिन बढ़ रही है। शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के चलते कई सारे स्थानों में बारिश और कोहरे का साफ असर नजर आ रहा है। राज्सथान के चुरू में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। वहीं, राजस्थान के और इलाकों में भी भारी ठंड दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े -प्रधानमंत्री मोदी की दिल्ली परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम टला, मनमोहन सिंह के निधन पर राष्ट्रीय शोक के बीच फैसला

कश्मीर में ठंड बढ़ी

जम्मुू-कश्मीर की बात करें तो, यहां के कई सारे हिस्सों में शुक्रवार को ताजा बर्फबारी देखने को मिली है। वहीं, राज्य के कई सारे हिस्सों में इस ठंड की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है। जिसमें, श्रीनगर, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा शामिल हैं। इसके अलावा बर्फबारी के चलते श्रीनगर-लेह हाईवे और मुगल रोड को बंद कर दिया गया है। बता दें, घाटी में अब भी कोल्डवेव की स्थिति बनी हुई है। साथ ही न्यूनतम तापमान भी हिमांक बिंदु से नीचे बना हुआ है।

एमपी का कैसा है मौसम?

एमपी में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सिस्टम एक्टिव हो गया है। जिसके चलते रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है। जिसमें रतलाम, मंदसौर, बैतूल, अलीराजपुर के साथ कई और जिले शामिल हैं। इसके अलावा बारिश के साथ-साथ भोपाल, उज्जैन, इंदौर के साथ कई और जगहों पर ओले भी गिरे हैं। मौसम विभाग की मानें तो, आज भी कई सारे जिलों में बारिश के आसार जारी है। साथ ही ओले गिरने की भी संभावना है।

यह भी पढ़े -कांग्रेस कार्यालय में रखा जाएगा मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर, यहीं से निकलेगी अंतिम यात्रा

Created On :   28 Dec 2024 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story