केजरीवाल की बड़ी घोषणा: महिला सम्मान योजना के लिए कब शुरू होगा रेजिस्ट्रेशन? अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई तारीख

महिला सम्मान योजना के लिए कब शुरू होगा रेजिस्ट्रेशन? अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई तारीख

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और राजधानी के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, महिला सम्मान योजना के लिए कल यानि सोमवार (23 दिसंबर) से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये मिलेंगे।

आपको बता दें कि, आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं, केजरीवाल ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि पार्टी अकेले ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। फिलहाल, चुनाव की तारीख का एलान नहीं हुआ है। लेकिन फरवरी 2025 में इलेक्शन आयोजित करवाए जाने की संभावना है।

केजरीवाल की बड़ी घोषणा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने रेजिस्ट्रेशन को लेकर कहा कि- दिल्ली के लोगों के लिए हम बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। हम दिल्ली के लोगों के लिए दो योजनाएं लेकर आए हैं। हमने महिलाओं के लिए 2100 रुपये सम्मान निधि देने का ऐलान किया है। इस सम्मान निधि से महिलाओं को घर चलाने में मदद मिलेगी और बेटियों को पढ़ाई में मदद मिलेगी। मेरे पास कई बार फोन आ रहे थे और पूछा जा रहा था कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा? केजरीवाल ने आगे कहा कि- मैं ऐलान करता हूं कि कल से योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। आपको आने की जरूरत नहीं है, कहीं जाने की जरूरत नहीं है, हमारे लोग खुद आपके पास आएंगे और आपका रजिस्ट्रेशन करके आप को कार्ड देकर जाएंगे।

मुझे गाली देने से कुछ नहीं होगा- आप प्रमुख

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं एलजी साहब से कहना चाहता हूं कि वो हमारी कमियां बताएं। मैं उनमें सुधार करूंगा। केजरीवाल को गाली देते हैं और मैं कहता हूं केजरीवाल को गाली देने से कुछ नहीं होगा। दिल्ली वालों के लिए काम करने से कुछ होगा।"

Created On :   22 Dec 2024 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story