Chhava Tax Free: मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हुई विकी कौशल की फिल्म 'छावा', सीएम मोहन यादव ने शिवाजी जयंती के अवसर पर की घोषणा

मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हुई विकी कौशल की फिल्म छावा, सीएम मोहन यादव ने शिवाजी जयंती के अवसर पर की घोषणा
  • छावा फिल्म को लेकर सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान
  • मध्यप्रदेश में फिल्म हुई टैक्स फ्री
  • कई हिंदू संगठनों ने की थी मांग

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बॉलीवुड स्टार विकी कौशल की नई रिलीज फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है। शिवाजी महाराज के बेटे शंभाजी महाराज के जीवन पर आधारित इस फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस बीच फिल्म के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, इस फिल्म को मध्यप्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने शिवाजी महाराज की जयंती पर इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा, 'छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के अवसर पर उनके पुत्र संभाजी महाराज पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘छावा’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।'

जबलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ. यादव ने इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि संभाजी महाराज ने अपने जीवन में सभी यातनाएं सहते हुए राष्ट्र और धर्म के लिए अपने प्राण दे दिए थे। छावा उन पर बनी ऐतिहासिक फिल्म है। यह फिल्म राष्ट्रप्रेम का संदेश देती है। शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज की देश भक्ति और उनके जीवन की विभिन्न महत्वपूर्ण घटनाओं से नागरिकों को परिचित करवाने के लिए मध्यप्रदेश में फिल्म टैक्स फ्री रहेगी।

बता दें कि फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने की मांग कई हिंदू संगठन कर रहे थे। जिससे टिकट सस्ती हों और ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों में जा सकें।

फिल्म कर रही जमकर कमाई

14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म छावा ने अपने ओपनिंग डे पर 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई बढ़ोतरी हुई और इसने 37 करोड़ रुपये कमाए। वहीं तीसरे दिन यानी संडे को फिल्म ने करीब 50 करोड़ रुपये की कमाई की।

चौथे दिन 24 करोड़ रुपये कमाकर फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया जो कि लगभग 130 करोड़ रुपये था। पांचवे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब इतना ही कलेक्शन किया था। इस तरह पांच दिन में फिल्म ने करीब 165 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Created On :   20 Feb 2025 12:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story