भारतीय डाक सेवा का ऐलान: किताब के शौकीनों के लिए आई एक बुरी खबर, बुक पोस्ट सेवा पर भारतीय डाक सेवा ने लिया बड़ा फैसला

किताब के शौकीनों के लिए आई एक बुरी खबर, बुक पोस्ट सेवा पर भारतीय डाक सेवा ने लिया बड़ा फैसला
  • किताबों के शौकीनों के लिए बुरी खबर
  • भारतीय डाक नहीं करेगा बुक पोस्ट
  • बुक पोस्ट पर लगी रोक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय डाक सेवा दुनिया की सबसे बड़ी डाक सेवा है। भारत में अब भी बहुत ही कम रुपयों में कहीं भी चिट्ठी भेज सकते हैं। डाक विभाग की तरफ से हाल ही में रजिस्टर्ड बुक पोस्ट सेवा को अब बंद कर दिया गया है। इससे किताब के शौकीनों को काफी ज्यादा परेशानी हो सकती है। उनके लिए अब किताब मंगाना बहुत ही ज्यादा महंगा पड़ेगा। बता दें, भारतीय डाक विभाग की तरफ से इस बारे में पहले से कोई सूचना नहीं दी गई थी।

भारतीय डाक की रजिस्टर्ड बुक पोस्ट सर्विस बंद

इंडिया पोस्ट की तरफ से अब बुक पोस्ट सर्विस बंद कर दी गई है। इससे देश के कई सारे किताब के शौकीनों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही उनकी जेब पर भी काफी बोझ पड़ेगा। देश में भारतीय डाक 19,101 पिन कोड और 154,725 डाकघरों के बड़े नेटवर्क को कवर करके डिलीवरी करता है। इससे चिट्ठियों के साथ-साथ डॉक्यूमेंट्स और किताबें भी पोस्ट की जाती हैं। लेकिन भारतीय पोस्ट की तरफ से रजिस्टर्ड बुक पोस्ट सर्विस को बंद कर दिया है।

भारतीय डाक की तरफ से अचानक से इसको बंद करने का आदेश आ गया है। इसके लिए पहले से कोई चेतावनी भी नहीं दी गई थी। रजिस्टर्ड बुक पोस्ट यानी आरबीपी को डाक विभाग के सॉफ्टवेयर से बिना बताए ही हटा दिया गया है। लोगों को आरबीपी का कोई ऑप्शन अब नहीं मिलेगा। साथ ही इस सर्विस बंद होने की वजह से किताबें मंगाना भी महंगा हो जाएगा।

आरबीपी और पार्सल में क्या है महंगा?

भारतीय डाक विभाग की रजिस्टर्ड बुक पोस्ट से पार्सल की सर्विस सस्ती होती है। बता दें, 1 किलो आरबीपी की कीमत 32 रुपए हैं। वहीं, रजिस्टर्ड पार्सल की कीमत 78 रुपए है। इस तरह ही दो किलो आरबीपी के लिए 45 रुपए देने होते हैं और पार्सल के लिए 116 रुपए।

Created On :   28 Dec 2024 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story