ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025: भोपाल आ रहे देश विदेश के 40 उद्योगपति, आज समिट से पहले होगी सीआईआई की मीटिंग

भोपाल आ रहे देश विदेश के 40 उद्योगपति, आज समिट से पहले होगी सीआईआई की मीटिंग
  • मध्यप्रदेश में आज से हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत
  • दुनियाभर से उद्योगपति होंगे शामिल
  • पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) आयोजित होने वाला है। इसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। इस समिट में शामिल होने के लिए देश-विदेश से 40 नामी उद्योगपति शामिल हो रहे हैं जिसकी सूची मध्यप्रदेश सरकार ने जारी कर दी है। इसमें गौतम अडाणी, कुमार मंगलम बिड़ला, नादिर गोदरेज, विनोद अग्रवाल, बाबा एन कल्याणी, राघवपति सिंघानिया, सुनील बजाज समेत अन्य बड़े उद्योगपति शामिल हैं।

आज होगी सीआईआई की बैठक

समिट से पहले कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) की राष्ट्रीय समिति की बैठक होगी। जिसमें भारत के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आने वाले गेस्ट के स्वागत और उनकी लाइजनिंग के लिए भी राज्य सरकार ने अफसरों की तैनाती की है। अधिकांश उद्योगपतियों के आज रात तक भोपाल पहुंचने की संभावना है। सोमवार सुबह से मानव संग्रहालय स्थित समिट में शामिल होकर एमपी की निवेश नीतियों के आधार पर निवेश का निर्णय करेंगे।

GIS में 10491 प्रतिनिधियों की भागीदारी

एमपी ग्लोबल समिट में देश-विदेश के उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां और नीति-निर्माता सम्मिलित होंगे। कुल 31 हजार 659 से अधिक प्रतिभागियों ने अलग-अलग श्रेणियों में रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें उद्योग जगत के करीब 3 हजार 903 विशेष आमंत्रित और डेलीगेट्स 8046 रहेंगे।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

पीएम मोदी ने अपने दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे को लेकर एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा, अगले दो दिन मध्य प्रदेश के विकास को समर्पित रहेंगे। इसी कड़ी में कल दोपहर 2 बजे छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखूंगा। वहीं 24 फरवरी को भोपाल में सुबह करीब 10 बजे ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का भी शुभारंभ करूंगा।

Created On :   23 Feb 2025 1:16 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story