एससीओ की बैठक में पाकिस्तान को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सुनाई खरी-खरी, बोले- सीमा पार से आतंकवाद जारी, कोरोना काल में भी जारी रहा टेरर फंडिंग
डिजिटल डेस्क, पण्जी। गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक चल रही है। जिसमें तमाम देशों के रक्षा मंत्रियों ने शिरकत की है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भी भारत दौरे पर आए हुए हैं। एससीओ की मीटिंग होने से पहले तमाम देशों के रक्षा मंत्रियों का स्वागत खुद एस जयशंकर ने की।
जयशंकर की खरी-खरी
बता दें कि, गोवा में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक चल रही है। जिसमें पाकिस्तान, चीन, काजाकिस्तान, किर्गिस्तान और एससीओ में शामिल तमाम देशों के रक्षा मंत्री भारत आए हुए हैं। जहां वो एससीओ की मीटिंग में शिरकत की है। वहीं एससीओ की मीटिंग में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि, दुनिया को आतंक के मुद्दे पर बात करनी होगी। जब पूरी दुनिया में कोरोना अपना कहर बरपा रहा था तब भी आतंकवाद नहीं रुका। जयशंकर ने आगे कहा कि, किसी हाल में आतंक को उचित नहीं ठहराया जा सकता है। पाकिस्तान को निशाने पर लेते हुए शंकर ने आगे कहा कि, कोरोना काल में भी आतंकवाद पर रोक नहीं था उस समय भी सीमा पार से आतंकवाद जारी रहा।
एस जयशंकर ने एससीओ का जिक्र करते हुए कहा कि, इस संगठन का उद्देश्य शांति को बहाल करना है। सब मिलकर टेरर फंडिंग रोके। आपको बता दें कि, भारत हमेशा से आतंकवाद के मुद्दे पर जीरो टॉलरेस की नीति पर चलता है। देश या विदेश किसी भी मंच पर भारत बड़ी प्रमुखता से आतंक को दुनिया से खत्म करने के लिए कहता रहा है और पाकिस्तान की मौजूदगी में आतंक को लेकर एस जयशंकर का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है।
भुट्टो ने क्या कहा?
जयशंकर के आतंक वाले बयान पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि, एकजुट होकर आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे। एससीओ की बैठक में भुट्टो ने जोर देकर कहा कि आतंक को हथियार ना बनाएं। भुट्टो ने कहा आतंक को डिप्लोमेटिक स्कोर को लिए न इस्तेमाल करें। हम दुनिया में शांति और सद्भाव चाहते हैं।
Created On :   5 May 2023 11:33 AM IST