बिहार सियासत: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ FIR दर्ज, बीजेपी ने लगाए कई सारे आरोप, जानें पूरा मामला

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ FIR दर्ज, बीजेपी ने लगाए कई सारे आरोप, जानें पूरा मामला
  • कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ FIR दर्ज
  • बीजेपी ने लगाए कई सारे आरोप
  • मुश्किल में कन्हैया कुमार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हाल ही में उन्होंने पीएम मोदी और आरएसएस को बयान दिया है। जिसे लेकर बीजेपी नेता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ये कंप्लेन बीजेपी मीडिया सेल के अध्यक्ष दानिश इकबाल ने पटना के कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।

कन्हैया के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बीजेपी नेता दानिश इकबाल की ओर से थाने में दी गई रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने नरेंद्र मोदी को संघी और आरएसएस को आतंकवादी कहा है। कांग्रेस नेता के इस बयान से बीजेपी नेता नाराज नजर आ रहे हैं। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार बार-बार ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं।

दानिश इकबाल ने FIR में लिखा- मैं अपने मित्रों और कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय पटना में इंटरव्यू देख रहा था। उस अर्मयादित भाषा सुनकर मैं एवं अन्य कार्यकर्ता आहत और व्यथित हुआ। इन्होंने देश के प्रधानमंत्री और RSS जैसे राष्ट्रवादी संगठन को साक्षातकार के दौरान आतंकवादी शब्द का संबोधन कर गाली दिया जाना, जो एक संज्ञेय अपराध है। निवेदन है कि उपरोक्त नामित व्यक्ति के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिक दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाए।”

Created On :   13 April 2025 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story