जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तलाशी अभियान: आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी, कल रात फायरिंग में 1 जवान घायल

आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी, कल रात फायरिंग में 1 जवान घायल
  • पुंछ में सेना का सर्च ऑपरेशन
  • कल रात हुई आतंकियों के साथ मुठभेड़
  • घायल जवान का इलाज जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सोमवार रात सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में 1 जवान घायल हो गया। जिसके बाद फौरन हॉस्पिटल में एड्मिट करवाया गया। फिलहाल इलाज जारी है। इसके बाद सेना से आतंवादियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। दरअसल, सेना को बीती रात आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद उन्होंने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस बीच सेना को देख आतंकियों ने गोली चलानी शुरू कर दी। इस फायरिंग में 1 जवान जख्मी हो गया। बता दें, इस समय भी सेना का तलाशी अभियान जारी है।

आतंकी फरार

बीती रात सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान जमकर गोलिया चलींं। सेना आतंकियों को पकड़ने में विफल रही। आतंकियों ने 1 जवान को घायल कर रात का फायदा उठाया और मौके से फरार हो गए।

सर्च ऑपरेशन जारी

सेना का कहना है कि अतिरिक्त बल को मौके पर रवाना किया गया है। आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी। पोस्ट में लिखा था- कल रात लसाना, सुरनकोट में पुलिस के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से संपर्क हुआ। अतिरिक्त सैनिकों को शामिल किया गया है, और आतंकवादी भागने में सफल न हो सकें इसलिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

जैश के आतंकी ढेर

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन के तहत सुरक्षाबलों ने जैश के 3 आतंकवादियों को मार गिराया। चातरी के नैदगाम के जंगलों में मुठभेड़ के जैश के तीनों आतंकी को ढेर कर दिया गाय। जिनके पहचान जैश कमांडर सैफुल्लाह, बाशा और फरमान के रूप में हुई। इन सभी पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था।

Created On :   15 April 2025 11:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story