Robert Vadra Summoned: दिल्ली बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा पहुंचे ईडी दफ्तर, लैंड डील मामले में भेजा गया समन

  • रॉबर्ट वाड्रा को फिर भेजा गया समन
  • लैंड डील मामले में बुलाया गया ईडी दफ्तर
  • पूछताछ करेगी ईडी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा की जमीन डील से जुड़े हुए मामले में रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। लैंड डील मामले में ही रॉबर्ट वाड्रा को ईडी की तरफ से समन भेजा गया है और उनको पूछताछ के लिए ईडी के ऑफिस बुलाया गया है। बता दें, ये मामला हरियाणा के शिकोहपुर लैंड डील और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है। इस केस में वाड्रा को दूसरा समन भी भेज दिया गया है। समन आने के बाद वो तुरंत ही ईडी दफ्तर के लिए रवाना हो गए थे और वह पैदल ही ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं।

यह भी पढ़े -आर्थिक अपराधी घोषित करने की ईडी की याचिका मुंबई की एक अदालत में सात सालों से लंबित

ईडी के दफ्तर पहुंच कर लोगों से जोड़े हाथ

रॉबर्ट वाड्रा ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं और उनके साथ भी कई सारे लोग थे और उनके बॉडी गार्ड्स भी थे। उनके साथ सभी लोग पैदल चल रहे थे। रॉबर्ट वाड्रा ने अंदर जाने से पहले लोगों से नमस्ते किया था। बता दें, उनके साथ उनके समर्थकों को बाहर ही रोक दिया गया था।

मैं सभी सवालों के जवाब देता हूं और देता रहूंगा- रॉबर्ट वाड्रा

रॉबर्ट वाड्रा ईडी के दफ्तर जाने के लिए जब रवाना हुए थे तो उन्होंने प्रतिक्रिया भी दी थी। उन्होंने कहा था कि, 'जब भी मैं लोगों की आवाज बुलंद करूंगा, ये लोग मुझे दबाएंगे और एजेंसियों का दुरुपयोग करेंगे। मैं हमेशा सभी सवालों के जवाब देता हूं और देता रहूंगा।'

क्या है मामला?

बता दें, ये मामला साल 2008 का है। तौरू के रहने वाले सुरेंद्र शर्मा की शिकायत पर 1 सितंबर 2018 को गुड़गांव के खेरकी दौला थाने में इस केस को दर्ज किया गया था। रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी पर आरोप लगा हुआ है कि उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की थी। इस मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को भी आरोपी बनाया गया है। आईपीसी की धारा 420, 120, 467, 468 और 471 के तहत इस मामले में केस दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद आईपीसी की धारा 423 के तहत नए आरोप जोड़े गए थे।

Created On :   15 April 2025 11:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story