Farmer's Protest: बुल्डोजर एक्शन के बाद पंजाब सरकार का नर्म रुख, किसानों के साथ आज शाम कृषि मंत्री की बैठक, 26 को विधानसभा के बाहर किसानों का प्रदर्शन

- कृषि मंत्री के साथ किसानों की बैठक आज
- 26 मार्च के प्रदर्शन से पहले मीटिंग
- किसानों का प्रदर्शन जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब और हरियाणा को जोड़ने वाली शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 1 साल से आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ बुल्डोजर एक्शन के बाद पंजाब सरकार का रुख नर्म नजर आ रहा है। शुक्रवार (21 मार्च) शाम चार बजे किसानों को चंडीगढ़ में स्थित पंजाब भवन में बातचीत करने के लिए बुलाया है। इस बैठक की अध्यक्षता पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड़िया द्वारा की जाएगी। मालूम हो कि, किसानों ने यह घोषणा की है कि वह 26 मार्च को पंजाब विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इसी को लेकर आज यह बैठक होने जा रही है।
'राज्यपाल से करेंगे मुलाकात'
पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि हम 26 मार्च को बजट पर बात करेंगे, लेकिन आज हम राज्यपाल से मिलेंगे और जिस तरह से उन्होंने (राज्य सरकार ने) किसानों के साथ व्यवहार किया है, उसके बारे में बात करेंगे, 'जय जवान जय किसान'।
#WATCH | Chandigarh | LoP Punjab Assembly Partap Singh Bajwa says, "We will talk on the budget on 26th March, but today we will meet the Governor and talk about the way they (the state government) treated the farmers, 'Jai Jawan Jai Kisan'" https://t.co/6aCHNvwj4S pic.twitter.com/XOn9gLHZJK
— ANI (@ANI) March 21, 2025
बुल्डोजर एक्शन
बुधवार (19 मार्च) को किसान टेंट में सो रहे थे। इस बीच भारी संख्या में पुलिस बल किसानों के पास आए और उन्हें नींद से उठाने के बाद टेंट और तंबू हटाए। किसानों ने विरोध किया तो पुलिस ने सैंकड़ों की संख्या में किसानों को हिरासत में ले लिया। जिनमें वरिष्ठ किसान नेता भी शामिल थे।
अमृतसर में किसानों का विरोध प्रदर्शन
किसानों ने अमृतसर के रंजीत एवेन्यू मैदान में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ग्राउंड में करीब 300 किसान प्रोटेस्ट कर रहे हैं।
पुलिस ने किसानों को लिया हिरासत में
फाजिल्का में किसान गुरुवार (20 मार्च) को हाईवे जाम करने जा रहे थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने किसानों को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि, यहां से लगभग 200 किसान हिरासत में लिए गए हैं। बता दें कि, बुधवार रात भी कई किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया था जिनमें बड़े किसाने नेता भी शामिल थे।
Created On :   21 March 2025 3:29 PM IST