दिल्ली शराब घोटाला: आतिशी का विस्फोटक खुलासा, जल्द गिरफ्तार होंगे आप के ये 4 बड़े नेता, बीजेपी से ऑफर मिलने का दावा

आतिशी का विस्फोटक खुलासा, जल्द गिरफ्तार होंगे आप के ये 4 बड़े नेता, बीजेपी से ऑफर मिलने का दावा
  • आप नेता आतिशी मर्लेन ने किया बड़ा दावा
  • जल्द गिरफ्तार होंगे पार्टी के 4 बड़े नेता
  • बीजेपी की तरफ से ऑफर मिलने का दावा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल को ईडी की रिमांड खत्म होने पर सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान ईडी ने कोर्ट में केजरीवाल पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस बार आप नेता और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के रिमांड की मांग नहीं की। मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन्हें 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। केजरीवाल अब 15 दिनों तक तिहाड़ जेल में बंद रहेंगे। दिल्ली शराब घोटाला मामले में आप नेता संजय सिंह और मनोष सिसोदिया पहले ही जेल में बंद है। इसके अलावा ईडी की आंच अब आप के अन्य नेताओं तक भी आ सकती है। इसका दावा केजरीवाल सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी मार्लेन ने किया है।

सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल की पेशी के दौरान शराब घोटाला मामले में आप नेता आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम लिया गया। ईडी की तरफ से कोर्ट में एएसजी एस वी राजू ने कहा कि विजय नायर केजरीवाल के करीबी रहे हैं लेकिन, पूछताछ में उन्होंने कहा कि नायर उन्हें रिपोर्ट नहीं करते थे। नायर आतिशी को रिपर्ट करते थे। केजरीवाल ने इस पर सहमति जताई थी। अब आतिशी ने आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई विस्फोटक दावे किए हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने बीजेपी की तरफ से पार्टी में शामिल होने के लिए ऑफर दिए जाने और आने वाले दिनों में 4 अन्य आप नेताओं की गिरफ्तारी का दावा किया है।

भाजपा में शामिल होने का ऑफर

मंत्री आतिशी मर्लेन ने दावा किया है कि उनके बहुत निजी करीबी व्यक्ति के माध्य से भाजपा में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतिशी ने दावा किया, "मुझे कहा गया है या तो बीजेपी ज्वाइन करके अपना राजनीतिक कैरियर बचा लूं या अगर पार्टी ज्वाइन नहीं की तो आने वाले एक महीने में ईडी की ओर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मेरे करीबी व्यक्ति ने बताया कि प्रधानमंत्री और बीजेपी ने मन बना लिया है कि आम आदमी पार्टी के सभी लोगों को कुचलना है।" इसके अलावा आतिशी ने अपने ऊपर ईडी की कार्रवाई होने का भी दावा किया और कहा, "मुझे बताया गया है कि आने वाले दिनों में मेरे घर, मेरे रिश्तेदारों और करीबियों के घर पर रेड होगी। हम अरविंद केजरीवाल की सिपाही हैं, बीजेपी की धमकी से डरने वाले नहीं है।"

4 आप नेताओं की गिरफ्तारी का दावा

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृ्त्व को गिरफ्तार कर के जेल में डाल दिया है। अब बीजेपी आने वाले दिनों में 4 अन्य आप नेताओं को गिरफ्तार करने वाली है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी ने कहा, "आने वाले 2 महीने में लोकसभा चुनाव से पहले वे आम आदमी पार्टी के 4 और नेताओं को गिरफ्तार करेंगे। वे मुझे, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा को गिरफ्तार करेंगे।"

Created On :   2 April 2024 11:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story