बिजली बिल माफ: यूपी में बचे हुए बिजली के बिल को माफ करने के लिए सरकार लाई अजब योजना, बस करना पड़ेगा ये काम, जान लें क्या है पूरा प्रोसेस?
- यूपी में बिजली का बिल हो सकता है माफ
- 70 प्रतिशत तक मिल सकती है छूट
- ये है इसका पूरा प्रोसेस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के कई सारे राज्यों में राज्य सरकार अलग-अलग नियम और योजनाएं लेकर आती है। सरकार लोगों की जरूरत देखकर योजनाएं बनाती है। ऐसे में कई सारे लोग हैं जिन्होंने बिजली का बिल बहुत समय से नहीं भरा है और उन पर बिजली का बिल भरने का काफी भार है। ऐसे लोगों के बिजली के बिल माफ हो सकते हैं। प्रदेश की सरकार ने इसके लिए काम करना शुरू कर दिया है।
वन टाइम सेटलमेंट योजना
उत्तर प्रदेश में जिन लोगों ने अपना बिजली का बिल नहीं दिया है अब तक, उनके लिए राज्य सरकार एक योजना लाई है। जिसका नाम है वन टाइम सेटलमेंट योजना है। इस योजना के तहत, जिसकी बिजली का बिल बाकी होगा उसको थोड़ी छूट दी जाएगी। जो भी बिजली उपभोक्ता 31 दिसंबर तक इस योजना में रजिस्ट्रेशन करवा लेंगे उनको 100 प्रतिशत तक छूट मिल सकती है। इसके लिए कोई भी उपभोक्ता किसी भी केंद्र या उपकेंद्र में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
ऑनलाइन भी करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश में जिन लोगों की बिजली का बिल बचा हुआ है, वो इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिए पहले का बिजली का बिल और मोबाइल नंबर देना आवश्यक है।
कितनी मिल सकती है छूट?
इस योजना में रजिस्ट्रशन करवाने वालों को 30 सितंबर 2024 तक के बचे हुए बिजली के बिल में से 70 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। उपभोक्ताओं को केवल 30 प्रतिशत तक ही पैसा देना होगा। यूपी में ये स्कीम 31 जनवरी 2025 तक ही चलाई जाएगी। जो जल्दी रजिस्ट्रेशन करवाएगा उसको ज्यादा फायदे मिलेंगे, क्योंकि हर 15 दिनों बाद मिलने वाली छूट कम होती जाएगी।
Created On :   17 Dec 2024 2:52 PM IST