मौसम अपडेट: दिल्ली से एमपी तक गर्मी से लोग परेशान, इन राज्यों में बारिश की संभावना, जानें कैसा रहने वाला है मौसम का हाल?

दिल्ली से एमपी तक गर्मी से लोग परेशान, इन राज्यों में बारिश की संभावना, जानें कैसा रहने वाला है मौसम का हाल?
  • पश्चिमी यूपी और दिल्ली में हल्की बारिश के आसार
  • एमपी में गर्मी से लोगों के हाल बेहाल
  • जानें अपने शहर के मौसम का हाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कहीं गर्मी से लोग परेशान हैं तो कहीं बर्फबारी के आसार जारी हैं। साथ ही कुछ राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। मार्च के महीने में मौसम जमकर करवट ले रहा है। यूपी से लेकर एमपी तक के लोग गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं। तो वहीं मौसम विभाग की तरफ से कुछ राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है। इससे लू वाले इलाकों में राहत की सांस मिलेगी। दिल्ली में भी लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं, बात करें पहाड़ी इलाकों की तो यहां पर बर्फ का दौर अभी जारी ही रहेगा।

कैसा है दिल्ली के मौसम का हाल?

देश की राजधानी दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, दिल्ली में आज बादल छाए रहने के साथ-साथ बूंदाबांदी की भी संभावना है। तापमान की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। लेकिन छिटपुट बारिश के बाद गर्मी से हल्की राहत मिल सकती है।

पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी

मौसम के पूर्वानुमान बताने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आने वाले तीन-चार दिनों तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज और चमक के साथ छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना जारी है। होली के दिन जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान और हिमाचल प्रदेश के अलावा अन्य जगहों पर भी बर्फबारी और बारिश देखने मिल सकती है।

कहां-कहां बारिश के आसार?

आने वाले एक दो दिनों में कई सारे राज्यों में बारिश के आसार देखने को मिल सकते हैं, जिसमें पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली के अलावा अन्य राज्य भी शामिल हैं। 14 मार्च तक सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इसके बाद 16 मार्च तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी हल्की बारिश देखी जा सकती है।

Created On :   13 March 2025 11:38 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story